Delhi Exit Polls: AAP हो जाएगी साफ, अबकी बार मोदी सरकार!

Delhi Exit Polls: AAP हो जाएगी साफ, अबकी बार मोदी सरकार!

Delhi Exit Polls में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है।

Delhi Exit Polls: साल 2025 का पहला बड़ा चुनाव

साल 2025 का पहला बड़ा चुनाव Delhi Assembly Election के रूप में पूरा हो गया। जैसे ही घड़ी की सुई ने शाम के 6 बजाए, आम से लेकर खास तक सभी पार्टियों की नजर News Channels पर टिक गई। विभिन्न Exit Polls Agencies द्वारा जारी किए गए Exit Poll Results अब पूरी तरह से सामने आ गए हैं। Exit Polls के अनुसार दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से दिलचस्प मोड़ आता दिख रहा है। Exit Poll Predictions में AAP और BJP के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है। आइए जानते हैं कि किस Exit Poll Survey में AAP को और किसमें BJP को बहुमत मिला है।

Chanakya Strategy के मुताबिक ‘Abki Baar Modi Sarkar’

Chanakya Strategy Exit Polls के मुताबिक, Delhi Election 2025 में 27 साल बाद BJP की सत्ता में वापसी हो सकती है। इसके मुताबिक BJP को 39-44 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि AAP को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है। Congress का इस बार खाता खुल सकता है और उसे 2-3 सीटें मिल सकती हैं।

JVC Exit Polls: AAP को तगड़ा झटका

JVC Exit Polls ने AAP को तगड़ा झटका दिया है। इस बार Delhi Election 2025 में BJP को 39 से 45 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि AAP को 22 से 31 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं Congress को इस चुनाव में 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं।

Matricize Exit Polls: BJP और AAP दोनों को बहुमत

Matricize Exit Polls के अनुसार, Delhi Election में BJP को 35-40, AAP को 32-37 और Congress को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।

वहीं, P-Mark Exit Polls के अनुसार, BJP को 39-49, AAP को 21-31 और Congress को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है।

Poll Diary Exit Polls: BJP को बहुमत

Poll Diary Exit Polls के अनुसार, BJP को 42-50, AAP को 18-25 और Congress को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।

Other Exit Polls: BJP को बड़ी जीत

  • People’s Pulse Exit Polls: BJP को 51-60 और AAP को 10-19 सीटें मिलने की संभावना है।
  • People’s Insight Exit Polls: BJP को 40-44, AAP को 25-29 और Congress को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
  • DV Research Exit Polls: BJP को 36-44 और AAP को 26-34 सीटें मिलने का अनुमान है।

Polls of Polls: संक्षिप्त रिपोर्ट

Exit Polls AgenciesBJPAAPCongress
Chanakya Strategy39-4425-282-3
Matricize35-4032-370-1
JVC39-4522-310-2
People’s Pulse51-6010-190-1
People’s Insight40-4425-290-1
V-Precise18-2346-520-3
Mind Brink21-2544-490-1

Mind Brink और V-Precise ने बनाई AAP की सरकार

Mind Brink Exit Polls के अनुसार, BJP को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं, जबकि AAP को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं Congress भी अपना खाता खोलते दिख रही है। V-Precise Exit Polls के मुताबिक, BJP को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं और AAP 46 से 52 सीटों के साथ सरकार बनाते दिख रही है। Congress को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है।

Delhi में बहुमत का आंकड़ा

Delhi Assembly में बहुमत का आंकड़ा 36 है। Delhi Assembly Election 2025 में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं। Delhi Assembly Election 2020 में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

Delhi Exit Polls के आंकड़ों के अनुसार BJP और AAP के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। कुछ Exit Polls में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, तो कुछ में AAP को बढ़त मिल रही है। अब देखना यह होगा कि 2025 में Delhi Election Results क्या तस्वीर दिखाते हैं।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment