SBI e Mudra Loan Yojana Apply Online 2025: घर बैठे पाएं ₹1 लाख तक का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया!

SBI e Mudra Loan Yojana Apply Online 2025: घर बैठे पाएं ₹1 लाख तक का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया!

SBI e Mudra Loan Yojana Apply Online 2025: आज के समय में अधिकांश लोगों को तत्काल और छोटे लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। यदि आपको भी तत्काल लोन की आवश्यकता है और आप देश के किसी अच्छे वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एक लोन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लोन योजना का नाम है SBI e Mudra Loan Yojana, जिसमें आप 100000 रूपए तक का लोन बहुत ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं। SBI e Mudra Loan Yojana के बारे में विस्तार से जानने तथा इसमें आवेदन करके लोन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

SBI e Mudra Loan Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यवसाययों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। यह योजना सभी पात्र लाभार्थियों को 20 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आसान शर्तों और कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराती है। देश के विभिन्न बैंक मुद्रा लोन को वितरित करते हैं। State Bank of India ने तत्काल रूप में मुद्रा लोन को प्रदान करने के लिए SBI e Mudra Loan Yojana की शुरुआत की है, जिसके तहत आवेदक तत्काल रूप में 50000 रूपए तक का लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यदि आपको 50000 रूपए से अधिक या फिर 1 लाख रूपए तक का लोन चाहिए तो आपको कुछ औपचारिकताओं के लिए स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।  

SBI e mudra loan लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में खुला होना चाहिए। जो व्यक्ति किसी छोटे या मझोले व्यवसाय से जुड़े हैं और उनको अपने उद्योग को बेहतर बनाने के लिए तत्काल रूप में पैसों की आवश्यकता है तो SBI e Mudra Loan Yojana आपके लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। यदि आप 1 लाख रूपए से अधिक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको मुद्रा योजना की किशोर और तरुण योजना से जुड़ना होगा। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत चलाई जा रही शिशु, किशोर, और तरुण योजनाओं की जानकारी नीचे अलग से हेडिंग में दी है।

Sbi e mudra loan yojana क्या है?

SBI e Mudra Loan Yojana 2025: Overview

आर्टिकल का नाम  SBI e Mudra Loan Yojana
ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक
वर्ष2025
लोन का उद्देश्यदेश के छोटे, लघु तथा मझोले उद्यमियों को व्यवसाय सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए तत्काल लोन की सुविधा प्रदान करना। 
पुनर्भुगतान अवधि3-5 साल
न्यूनतम लोन राशि1000 रूपए
अधिकतम ई मुद्रा लोन1 लाख रूपए
लाभार्थीसभी नागरिक 
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://emudra.bank.sbi:8044/emudra

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार-

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देश की अधिकृत बैंक तीन अलग-अलग प्रकार के लोन प्रदान करती हैं जैसे- 

  1. शिशु मुद्रा लोन- यह उन व्यक्तियों के लिए है जो अपने व्यवसाय के लिए बहुत ही छोटी रकम लोन के रूप में लेना चाहते हैं। शिशु मुद्रा लोन में आवेदक को 50000 रूपए तक का लोन दिया जाता है। इस छोटे लोन का उपयोग छोटे उद्योगों और स्टार्टअप के लिए किया जा सकता है। 
  2. किशोर मुद्रा लोन- यदि आपको 50000 रूपए से अधिक या फिर 5 लाख रूपए तक के लोन की आवश्यकता है तो आप किशोर मुद्रा लोन का विकल्प चुन सकते हैं। इसका प्रयोग उन व्यवसाययों के लिए किया जाता है जो अपने शुरुआती चरणों में होते हैं और उनका विस्तार करने के लिए निवेश की आवश्यकता होती है।  
  3. तरुण मुद्रा लोन- इसमें पात्र व्यक्ति 5 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की धनराशि लोन के रूप में ले सकता है। यदि आपको अपने किसी बड़े बिजनेस में पूंजीगत निवेश या कार्यशाली पूंजी की आवश्यकता है तो तरुण मुद्रा लोन आपके लिए उपयोगी होगा। 

SBI e Mudra Loan Yojana की विशेषताएं

  1. इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है।  
  2. भारतीय स्टेट बैंक अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ही प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराता है।  
  3. यदि आप घर बैठे तत्काल रूप में लोन लेना चाहते हैं तो 50000 रूपए का ई मुद्रा लोन आसानी से मिल सकता है।  
  4. 50000 रूपए से अधिक के लोन के लिए आपको कुछ औपचारिकताओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा।  
  5. छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए स्टेट बैंक बिना गारंटी का ई मुद्रा लोन प्रदान करती है।  
  6. मुद्रा लोन लेने पर लोन प्राप्तकर्ता को रुपए डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जिसे मुद्रा कार्ड कहते हैं।  
  7. मुद्रा लोन केवल बैंकिंग संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं इस लोन को प्रदान नहीं करती हैं।  
  8. ई मुद्रा लोन के लिए पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि 5 वर्ष होती है। 

SBI e Mudra Loan के लिए पात्रता –

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए । 
  2. आवेदक लघु उद्यमी होना चाहिए।  
  3. न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  4. SBI e Mudra Loan लेने के लिए आवेदक का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में होना चाहिए, जो 6 माह पुराना चालू या बचत खाता हो सकता है।  
  5. आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है।  
  6. आवेदक ने अपने बैंक खाते की KYC प्रक्रिया पूरी की हुई हो।  
  7. व्यवसाय की क्रेडिट रेटिंग और पुनर भुगतान का इतिहास संतोष जनक होना चाहिए । 

SBI e Mudra Loan required documents / आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र 
  2. संबंधित व्यवसाय का प्रमाण 
  3. जाति प्रमाण पत्र 
  4. उद्योग आधार तथा GSTN 
  5. दुकान या अन्य किसी भी व्यवसाय का स्थापना प्रमाण पत्र या रजिस्ट्रेशन नंबर 
  6. पते का कोई प्रमाण पत्र जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या बिजली का बिल 
  7. पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  8. पासपोर्ट साइज फोटो 
  9. मोबाइल नंबर
  10. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मांगा गया अन्य कोई दस्तावेज 

SBI e Mudra Loan Apply Online / ई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप 50000 रूपए तक का तत्काल लोन चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 50000 रूपए से अधिक के लोन के लिए आपको स्टेट बैंक के नजदीकी शाखा में जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले SBI e Mudra Loan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • अब आपको proceed for e-mudra पर क्लिक करना है।  
  • क्लिक करते ही कुछ आवश्यक जानकारियां आ जाएंगे जैसे जरूरी दस्तावेज, विशेषताएं आदि।  
  • सभी को ध्यान से पढ़कर ok पर क्लिक कर दें।  
  • अब अपनी भाषा का चयन करें और proceed पर क्लिक कर दें।  
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और verify पर क्लिक करें।  
  • अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करके लोन के रूप में आवश्यक राशि को दर्ज करें तथा proceed पर क्लिक कर दें।  
  • अन्य सभी जानकारी को दर्ज करते हुए जरूरी दस्तावेज तथा पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करें। 
  • सभी औपचारिकता पूरी करने के पश्चात सबमिट कर दें।  
  • यदि आपके लोन की राशि 50000 रूपए तक है तो वह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ घंटे पश्चात आपके बैंक खाते में आ जाएगी। वही 50000 रूपए से अधिक राशि होने पर आपको फार्म का प्रिंट लेकर नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा ।  
Sbi e mudra loan apply online / ई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

SBI e Mudra Loan एक नजर में –

लोन की राशिआवेदन करने की प्रक्रियालोन कैसे प्राप्त होगा?
50,000 रूपए तकऑनलाइन (SBI e Mudra पोर्टल पर, जिसका लिंक ऊपर दिया है)आवेदन के कुछ घंटों के बाद सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। 
50,001 रूपए से 1 लाख रूपए तक ऑनलाइन + SBI की नजदीकी शाखा में जाकर दस्तावेज़ सत्यापन के बाद लोन की राशि बैंक खाते में जमा की जाएगी।

क्या एसबीआई की मुद्रा लोन योजना शहरी उद्यमियों के लिए लागू है?

हां, एसबीआई मुद्रा लोन योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के व्यवसाययों के लिए समान रूप से लागू है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक को शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का लघु उद्यमी होना चाहिए।

क्या एसबीआई की मुद्रा लोन के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता होती है?

नहीं, भारत के सभी प्रमुख बैंक मुद्रा लोन को बिना किसी गारंटी या बिना किसी जमानत के प्रदान करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सूक्ष्म तथा लघु व्यवसाययों के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी जमानत के दिया जाएगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मुद्रा लोन के पुनर्भुगतान की अवधि कितनी है?

यदि आपने फिक्स्ड लोन लिया है तो पुनर्भुगतान की अवधि 5 वर्ष तक होती है, जबकि वर्किंग कैपिटल लोन राशि का भुगतान डिमांड के अनुसार किया जा सकता है।

क्या सरकार ई मुद्रा लोन पर कोई सब्सिडी देती है ?

नहीं, एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना में किसी भी तरह की कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है।

Read Also: SBI Personal Loan Apply Online 2025: अब SBI से पर्सनल लोन लेना हुआ आसान! जानें YONO ऐप से कैसे 4 क्लिक में पाएं लोन

Read Also: Personal Loan Apply Online 2025: Get Instant Approval from SBI, Shriram Finance & BOB!

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment