SBI Personal Loan Apply Online 2025: अब SBI से पर्सनल लोन लेना हुआ आसान! जानें YONO ऐप से कैसे 4 क्लिक में पाएं लोन

SBI Personal Loan Apply Online 2025: अब SBI से पर्सनल लोन लेना हुआ आसान! जानें YONO ऐप से कैसे 4 क्लिक में पाएं लोन

 SBI Personal Loan Apply Online 2025: अगर आप अपने कुछ निजी कार्यों के लिए बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप एकदम सही जगह पर हैं। यहाँ हम आपको भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जा रहे अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप 35 लाख रुपए तक का लोन बहुत ही आसान शर्तों पर ले सकते हैं।

वैसे तो पर्सनल लोन भारी भरकम दस्तावेजों तथा एक बड़ी ब्याज दर के साथ ऑफर किया जाता है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग श्रेणी के लोन ऑफर करती है, जिसमें बहुत ही कम दस्तावेज और कम ब्याज दर का लाभ लिया जा सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक के इन सभी तरह के पर्सनल लोन ऑफर को अच्छे से समझने के लिए नीचे दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े। आगे हमने SBI Personal Loan Apply Eligibility, SBI YONO 1 lakh loan तथा SBI Personal Loan Apply Online के बारे में भी विस्तार से बताया है ।

SBI personal loan तथा इसके प्रकार-

पर्सनल लोन ऐसे लोन होते हैं जिनको बिना किसी गारंटी या जमानत के लिए जा सकता है। अर्थात इस तरह के लोगों को लेने के लिए आवेदक को किसी भी तरह की जमानत यह कॉलेटरल नहीं देनी पड़ती। इसीलिए पर्सनल लोन असुरक्षित लोन कहलाते हैं और बैंक या कोई वित्तीय संस्था ऐसे लोन पर अधिक ब्याज दर चार्ज करते हैं। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह की पर्सनल लोन ऑफर बनाए हैं, जिसमें आवेदक कम ब्याज दर से लेकर कम दस्तावेज जमा करने का लाभ उठा सकते हैं।

SBI के इन पर्सनल लोन विकल्पों में SBI xpress Elite, xpress flaxi, SBI xpress credit, pre approved personal loan on yono, real time xpress credit loan, आदि शामिल है। यह सभी लोन विकल्प आवेदक को 50000 रूपए से लेकर 35 लाख रुपए तक की लोन राशि उपलब्ध कराते हैं जिन पर ब्याज दर की शुरुआत लगभग 11.45 प्रतिशत से होती है।

SBI personal loan की खास बात यह भी है की इस लोन को वापस करने के लिए 6-7 साल तक का समय दिया जाता है। ताकि लोन प्राप्तकर्ता बिना किसी दबाव के अपने कार्य आसानी से कर सके। इन सभी लोन प्रकार की विशेषताओं को हमने नीचे अलग-अलग हेडिंग में बताया है।

SBI personal loan 2025: Overview

आर्टिकल का नाम SBI personal loan
ऋणदाताभारतीय स्टेट बैंक
वर्ष2025
लोन का उद्देश्यदेश के नागरिकों को उनकी निजी आवश्यकताओं के लिए कम व्याज दर पर आवश्यक लोन की सुविधा प्रदान करना।
SBI पर्सनल लोन के प्रकारSBI xpress Elite, xpress flaxi, SBI xpress credit, pre approved personal loan on yono, real time xpress credit loan, आदि
ब्याज दर 11.45%-14.85% प्रति वर्ष
पुनर्भुगतान अवधि6-7 साल
न्यूनतम मासिक आय15000 रूपए प्रति माह
लाभार्थीसभी नागरिक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
SBI YONO Mobile Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.sbi.lotusintouch&hl=en_IN
आधिकारिक वेबसाइटHttps://Sbi.Co.In/

SBI Personal Loan Eligibility / पर्सनल लोन के लिए पात्रता –

योग्यता संबंधी मानदंड अलग-अलग पर्सनल लोन स्कीम के लिए अलग-अलग होती हैं, लेकिन कुछ सामान्य पात्रता मानदंड निम्नलिखित है –

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।  
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि pre approved personal loan तथा पेंशन लोन लेने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 76 वर्ष होनी चाहिए।  
  3. आवेदन करने वाले व्यक्ति का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होना आवश्यक है। हालांकि SBI Quick Personal Loan आवेदकों का SBI में सैलरी अकाउंट अनिवार्य नहीं है।  
  4. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25000 रूपए होनी चाहिए। हालांकि क्विक पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम मासिक आय 15000 रूपए हो सकती है।
  5. लोन लेते समय आवेदक पिछले 1 वर्ष से केंद्र या राज्य के अधीन कोई सरकारी कर्मचारी हो या फिर कोई स्थाई स्वरोजगार (Business) से जुड़ा हो।  
  6. पेंशन भोगी आवेदकों का बैंक खाता अर्थात पेंशन अकाउंट एसबीआई में होना आवश्यक है।  
  7. EMI/NMI अनुपात 60% से कम होना चाहिए।  
  8. आवेदक का पिछला बैंक रिकॉर्ड अर्थात वित्तीय लेनदेन पुनर्भुगतान का इतिहास तथा क्रेडिट इतिहास संतोषजनक होना चाहिए।  
  9. इसके अतिरिक्त संबंधित लोन के लिए अपनी योग्यता चेक करने के लिए 567676 पर अपने SBI बैंक खाते के अंतिम चार अंकों को लिखकर SMS कर सकते हैं ।

SBI personal loan required documents / आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड या अन्य कोई वैलिड पहचान पत्र
  2. पता प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि
  3. आय प्रमाण पत्र के रूप में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप या आइटीआर
  4. फॉर्म नंबर 16
  5. स्वरोजगार की स्थिति में संबंधित दस्तावेज
  6. मोबाइल नंबर
  7. इसके अलावा बैंक द्वारा पर्सनल लोन स्कीम के हिसाब से मांगे गए अन्य दस्तावेज

SBI Personal Loan Apply Online

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुरू की गई सभी पर्सनल लोन स्कीम में से किसी में भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर मेनू में दिए गए loans पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन मेनू में personal loans पर क्लिक करें।  
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर सभी पर्सनल लोन स्कीम की लिस्ट आ जाएगी जैसे- SBI xpress Elite, xpress flex,i SBI xpress credit, pre-approved personal loan, आदि।  
  • आप इनमें से जी लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं या आप जिस लोन के लिए पात्र हैं उस पर क्लिक कर दें।  
  • अब संबंधित लोन स्कीम की विशेषताएं पात्रता तथा अन्य शर्तों को ध्यान से पढ़ ले।  
  • इसके बाद नीचे दिए गए apply online के बटन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करनी है।  
  • पूरा आवेदन फॉर्म लगभग तीन से चार चरणों में भरा जाएगा और आपको आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के माध्यम से KYC करनी होगी।  
  • ध्यान रहे KYC करने के लिए आपके मोबाइल या कंप्यूटर में Webcam या कैमरा होना आवश्यक है।  
  • इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करते हुए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।  
  • अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें ।  

SBI Personal Loan Apply Online Without Documents

बिना डॉक्यूमेंट का अर्थ बहुत ही कम दस्तावेजों से है। क्योंकि बिना किसी दस्तावेज़ के लोन मिलना असंभव है अतः भारतीय स्टेट बैंक कुछ एक या दो दस्तावेजों के माध्यम से भी लोन की सुविधा देती है इसमें आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऊपर दी गई प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन की लिस्ट तक पहुंचे।  
  • इसके बाद आपको SBI xpress Elite या pre-approved में से किसी एक पर क्लिक करना है।  
  • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी तथा पात्रता संबंधी मानदंडों को ध्यान से जांच लें।  
  • यदि आप इस पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं तो apply online के बटन पर क्लिक कर दें।  
  • अब जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के माध्यम से केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें।  
  • अब अन्य जानकारी दर्ज करते हुए सभी दस्तावेज अपलोड करें तथा सबमिट पर क्लिक कर दें ।

Note- यदि आप किसी भी तरह के दस्तावेज को बैंक में या ऑनलाइन जमा करने से बचना चाहते हैं तो SBI YONO Mobile App के माध्यम से आवेदन करें जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दे दी गयी है।  

SBI Personal Loan Apply online for salaried Employees

वेतन भोगी कर्मियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक दो तरह की पर्सनल लोन योजनाएं पेश कर रहा है। इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

Sbi personal loan apply online for salaried employees
  • सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।   
  • होम पेज पर मेनू में loans पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन मेनू में personal loans क्लिक करें।  
  • अब प्राप्त सूची में से आपको SBI xpress Elite या SBI xpress credit में से किसी एक पर क्लिक करना है।  
  • यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि SBI xpress Elite के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 1 लाख रुपए होनी चाहिए। वही SBI xpress credit के लिए न्यूनतम मासिक आय 25000 होनी चाहिए।  
  • अपनी पसंद के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात सभी आवश्यक जानकारी को पढ़कर apply online पर क्लिक कर दें।  
  • अब आगे की आवेदन प्रक्रिया ऊपर दी गई प्रक्रिया के समान ही रहेगी जिसमें आपको KYC तथा दस्तावेज अपलोड करने रहेंगे।  

SBI YONO 1 lakh loan

यह भारतीय स्टेट बैंक की एक विशिष्ट प्रणाली है, जिसमें कुछ चुनिंदा ग्राहकों को 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन बिना बैंक जाए ऑफर किया जाता है। यह एक pre-approved Instant Personal Loans है जो YONO app के माध्यम से मात्र चार क्लिक में प्राप्त किया जा सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया डिजिटल होती है अर्थात इसमें न ही आपको बैंक जाना पड़ेगा, ना ही कोई दस्तावेज जमा करना पड़ेगा और ना ही कोई एप्लीकेशन फीस देनी होती है।

SBI yono 1 lakh loan के लिए अपनी योग्यता या पात्रता चेक करने के लिए आपको 567676 पर नीचे दिए गए सैंपल के आधार पर एक SMS करना होगा।

SMS “PAPL<space><last 4 digits of SBI Savings Bank Account No.>” to 567676

YONO SBI Personal Loan Apply Online

Yono sbi personal loan apply online
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में SBI YONO मोबाइल app डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा।  
  • इसके बाद YONO app में जरूरी जानकारियां दर्ज करते हुए लॉग इन करें।  
  • इसके अलावा यदि आप मोबाइल ऐप नहीं चला रहे तो SBI इंटरनेट बैंकिंग पर जाकर PAPL के बैनर पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी दर्ज करके आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आपको अपने अकाउंट के आधार पर उपलब्ध pre-approved Personal Loans का ऑफर देखना होगा।  
  • ऑफर में से लोन की राशि और लोन वापस जमा करने की अवधि का चयन करें।  
  • अपना बैंक खाते से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त करें।  
  • अब प्राप्त OTP को दर्ज करके आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारियां दर्ज करें।  
  • आवेदन फार्म ठीक से भर जाने के पश्चात सबमिट कर दें।  
  • फॉर्म सबमिट होने के कुछ समय पश्चात लोन की संपूर्ण राशि आपके खाते में आ जाएगी।   

SBI personal loan calculator

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी जानकारी को कैलकुलेट करने के लिए SBI सभी तरह की कैलकुलेटर की सुविधा दे रहा है। जैसे Prepayment Calculator, Student Loan Calculator, Repayment Calculator, EMI Calculator, Maturity Value Calculator, PPF Calculator आदि।

  • इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर loans पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन मेनू में calculators पर क्लिक करना है।  
  • अब सभी तरह की कैलकुलेटर आ जाएंगे। इन सभी कैलकुलेटर के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए हैं।  
  • कैलकुलेटर  में आप अपने हिसाब से आवश्यकता अनुसार चीजों को सेट करके आप सभी जानकारियां कैलकुलेट कर सकते हैं।
Prepayment Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/prepayment-calculator
Student Loan Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/student-loan-calculator
Repayment Calculator (Interest Is Paid During Study)https://sbi.co.in/web/student-platform/repayment-calculator-interest-is-paid-during-study
Repayment Calculator (Interest Is Not Paid During Study)https://sbi.co.in/web/student-platform/repayment-calculator-interest-is-not-paid-during-study
PPF Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/ppf-calculators
EMI Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/emi-calculator
Agri EMI Calculatorhttps://sbi.co.in/web/personal-banking/agri-emi-calculator
Maturity Value Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/maturity-value-calculator
SSA Calculatorhttps://sbi.co.in/web/student-platform/ssa-calculator

SBI Personal Loan Apply Online 2025 के जरिए आप अपनी किसी भी व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप वेतनभोगी कर्मचारी हों या पेंशनभोगी, SBI के विभिन्न विकल्प आपको कम ब्याज दर और सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करते हैं।

Read Also: Personal Loan Apply Online 2025: Get Instant Approval from SBI, Shriram Finance & BOB!

क्या SBI YONO ऐप के जरिए बिना दस्तावेज़ के लोन प्राप्त किया जा सकता है?

हाँ, SBI YONO ऐप पर Pre-Approved Loan के लिए आपको अतिरिक्त दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होती।

क्या SBI पर्सनल लोन का आवेदन ऑफलाइन किया जा सकता है?

हाँ, आप SBI ब्रांच में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

SBI पर्सनल लोन के लिए कितनी न्यूनतम आय आवश्यक है?

न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment