Personal Loan Apply Online 2025: पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित लोन होता है। किसी भी बैंक के माध्यम से यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लोन प्रदाता कंपनी को कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती। यही कारण है कि कई वित्तीय संस्थाएं या कंपनियां इस तरह के असुरक्षित लोन को आसानी से मंजूर नहीं करती। यदि आप भी पर्सनल लोन लेने का विचार कर रहे हैं और इस असमंजस में है कि कहां से लोन लिया जाए ताकि वह आसान ब्याज दरों पर, कम दस्तावेजों के साथ तथा आसान शर्तों पर मिल सके, तो हम आपको कुछ बेहतरीन वित्तीय संस्थानों के बारे में और उनसे पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने की प्रक्रिया (Personal Loan Apply Online 2025) के बारे में बताने जा रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
पर्सनल लोन क्या होते है?
असुरक्षित लोन ऐसे लोन होते हैं जिनको बैंक बिना किसी गारंटी के प्रदान करती है। अर्थात आपको ऐसे लोन लेने के लिए बैंक को कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आमतौर पर ऐसे लोन अधिक ब्याज दर के साथ दिए जाते हैं। पर्सनल लोन ऐसे ही असुरक्षित लोन का एक प्रकार है। कई बार आवेदकों को पर्सनल लोन के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ जाता है और आवेदन करने में बहुत अधिक समय तथा दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, श्रीराम फाइनेंस कुछ ऐसी वित्तीय संस्थाएं हैं जहां आप आसानी से और आसान शर्तों के साथ पर्सनल लोन ले सकते हैं।
यह वित्तीय संस्थाएं आवेदकों को Instant Personal Loan की सुविधा देती हैं। यही कारण है कि जब भी हम किसी अच्छे पर्सनल लोन का विकल्प तलाश करते हैं तो उनमें SBI Personal Loan, Shriram Finance Personal Loan, Bob Personal Loan का नाम सबसे पहले आता है। नीचे दी गई पात्रता (Personal Loan Eligibility), जरूरी दस्तावेज, तथा आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़कर आप इन सभी संस्थाओं में त्वरित पर्सनल लोन (Instant Personal Loan Apply Online) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Personal Loan Apply Online 2025: Overview
आर्टिकल का नाम | Personal Loan Apply Online 2025 |
ऋणदाता | भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, श्रीराम फाइनेंस |
वर्ष | 2025 |
लोन का उद्देश्य | व्यक्तियों को उनकी निजी जरूरतों के लिए आसन शर्तों पर आवश्यक आर्थिक सहायता अर्थात लोन की सुविधा प्रदान करना। |
लाभार्थी | सभी नागरिक |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Https://www.Bankofbaroda.In/ Https://Www.Shriramfinance.In/ Https://Sbi.Co.In/ |
Personal Loan Eligibility / पर्सनल लोन के लिए पात्रता –
वैसे तो अलग-अलग बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के पात्रता मानदंड कुछ अलग-अलग रहते हैं। लेकिन हर व्यक्ति को कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करना होता है जैसे-
- आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदन करते समय KYC से संबंधित दस्तावेज होना आवश्यक है। सभी दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।
- आवेदक जिस बैंक से लोन लेना चाहता है उस बैंक में उसका खाता होना चाहिए । हालांकि कुछ संस्थाओं में खाता होना आवश्यक नहीं है।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक या फिर वेतन भोगी कर्मचारी हो या स्वरोजगार के माध्यम से उसका वेतन कम से कम 15000 रुपए प्रति महीना होना चाहिए।
- आवेदक का पिछला पुनर्भुगतान का इतिहास (Repayment History) या बैंकिंग लेनदेन का इतिहास (Credit History) अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक किसी स्थिर पृष्ठभूमि वाले रोजगार से जुड़ा हो ।
पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज / Important Documents
- आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र या पते का कोई प्रमाण जैसे- राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि
- आयु प्रमाण पत्र
- आय का कोई प्रमाण जैसे- एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट या तीन माह की सैलरी स्लिप
- रोजगार प्रमाण पत्र या कार्यालय पते का प्रमाण
- स्वरोजगार के मामले में पिछले दो वर्ष का ITR तथा पिछले 1 वर्ष का GST रिटर्न
- व्यवसाय का कोई प्रमाण
- आयकर रिटर्न
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Note- Instant Personal Loan की सुविधा देने वाले कुछ अन्य वित्तीय संस्थान इतने अधिक दस्तावेजों की मांग नहीं करते। वह बस पैन कार्ड तथा KYC से संबंधित दस्तावेजों की मांग करते हैं ।

SBI Personal Loan Apply Online-
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के पर्सनल लोन की सुविधा देता है, जिसमें आवेदक लगभग 35 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकता है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप SBI Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर Loans कैसे सेगमेंट पर क्लिक करने पर सभी तरह के लोन की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आपको Personal Loans पर क्लिक करना है।
- अब SBI द्वारा दिए जा रहे सभी तरह के पर्सनल लोन की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आप जिस लोन के लिए पात्र हैं उस पर क्लिक कर दें।
- पात्रता जांचने के लिए संबंधित लोन के प्रकार पर दिए गए More Information पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे दिए गए Apply Now पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
- आवेदन की पूरी प्रक्रिया लगभग तीन से चार चरणों में पूरी होगी।
- सभी जानकारी को ठीक से दर्ज करें और फाइनल सबमिट कर दें।
- इस तरह आप SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
SBI Personal Loan Apply Online Without Documents-
यदि आप भारी भरकम दस्तावेजों की मांग से बचना चाहते हैं या फिर आपके पास बहुत कम दस्तावेज हैं, तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। हालांकि एकाध आवश्यक दस्तावेज अवश्य देना पड़ता है बिना किसी दस्तावेज़ के लोन मिलना असंभव है। कम दस्तावेज वाले इस ऑफर में आपको 30 लाख रुपए तक का लोन बहुत कम ब्याज दरों पर मिल जाएगा। आवेदन करने के लिए नीचे देगी प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Loans के सेगमेंट में जाकर Personal Loan पर क्लिक करें।
- इसके बाद SBI Express Credit पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने इस लोन की कुछ विशेषताएं पात्रता मानदंड आदि की जानकारी आ जाएगी।
- सभी जानकारी को ठीक से पढ़कर Apply Now पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने पर आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- यह आवेदन प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी। किसी एक चरण में आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से KYC पूरी करनी है।
- ऑनलाइन केवाईसी होने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें तथा अन्य जानकारी दर्ज करें।
- अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप बिना दस्तावेज या बहुत कम दस्तावेज वाले SBI Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Shriram Finance Personal Loan Apply Online

श्रीराम फाइनेंस आपको 72 घंटे के भीतर 10 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की सुविधा देता है। पर्सनल लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी और इस लोन को आप 12 से लेकर 60 महीना के भीतर पुनर्भुगतान कर सकते हैं। यह Instant Personal Loan का एक अच्छा विकल्प है। श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन में ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको श्रीराम फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- होम पेज पर मेनू में दिए गए Loans के विकल्प पर क्लिक करके Personal Needs पर क्लिक करें।
- इसके बाद Personal Loan पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
- सभी चीजों को ठीक से पढ़कर Apply Online वाले सेगमेंट में अपना मोबाइल नंबर, पिन कोड तथा रोजगार का प्रकार दर्ज करें।
- इसके बाद Apply Now पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर मांगी गई अन्य जानकारी को दर्ज करते हुए आगे बढ़े।
- इसके बाद आधार कार्ड, पैन कार्ड के माध्यम से KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
BOB Personal Loan Apply Online

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपनी ग्राहकों को लगभग 20 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की सुविधा देता है। यहां से पर्सनल लोन लेने के लिए भी कुछ पात्रता मानदंड और दस्तावेजों की संख्या अलग-अलग हो सकती है। लेकिन आप 50000 रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन आसानी से और लगभग 36 महीने की पुनर्भुगतान की अवधि के साथ प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर मेनू में दिए गए Loans के विकल्प पर जाकर Personal Loans के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा दिए जा रहे हैं सभी तरह के पर्सनल लोन की लिस्ट आ जाएगी। जैसे- पेंशन भोगियों के लिए पर्सनल लोन, डिजिटल पर्सनल लोन, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन आदि।
- आपको जिस भी तरह क्या पर्सनल लोन चाहिए उस पर क्लिक कर दें।
- अब संबंधित लोन की सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और Apply Online पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज पर दी गई सूचनाओं को पढ़कर नीचे की तरफ Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें तथा Submit OTP पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अन्य जानकारियां दर्ज करते हुए आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के माध्यम से KYC की प्रक्रिया पूरी करनी है ।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप Bob Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Instant Personal Loan Apply Online-
- इंस्टेंट पर्सनल लोन अर्थात यदि आपको तत्काल रूप में बहुत ही जल्दी पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप ऊपर दी गई इन सभी बैंकों से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ निजी बैंक जैसे श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, लेजी पे (Lazype), कोटक महिंद्रा बैंक, होम क्रेडिट (Home Credit), टाटा कैपिटल, आदि बहुत ही शीघ्र तथा कम दस्तावेजों के साथ आवेदकों को पर्सनल लोन की सुविधा देती है।
- इसके अलावा आप पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phone Pe)आदि मोबाइल ऐप के माध्यम से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऊपर दी गई सभी बैंकों के अतिरिक्त अन्य वित्तीय संस्थाएं Instant Personal Loan का विकल्प अवश्य देती हैं। अतः आप किसी भी बैंक यह वित्तीय संस्था में ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे ।
NOTE- पर्सनल लोन के लिए तत्काल रूप में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार करने वाले कुछ निजी वित्तीय संस्थाओं तथा मोबाइल एप्लीकेशन से संबंधित संस्थाओं पर आवेदन करने से पूर्व उनकी स्पष्ट जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। क्योंकि इस डिजिटल दौर में लोगों के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना बनी रहती है। हालांकि हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी बैंक और वित्तीय संस्थाएं पूरी तरह से वैद्य हैं, जो कानूनी प्रक्रियाओं के अंतर्गत रहते हुए अपनी सेवाओं को प्रदान करती हैं।
Read Also: SBI e Mudra Loan Yojana Apply Online 2025: घर बैठे पाएं ₹1 लाख तक का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया!