Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025: अब बेटी की पढ़ाई नहीं रुकेगी! बिहार सरकार देगी 50,000 रुपये – फटाफट करें आवेदन

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025: अब बेटी की पढ़ाई नहीं रुकेगी! बिहार सरकार देगी 50,000 रुपये – फटाफट करें आवेदन

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025: बिहार सरकार अपने राज्य की लड़कियों की देखभाल करने तथा उनके शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एक महत्वाकाक्षी योजना की शुरुआत की है जिसमे बालिकाओं को 50000/- रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह धनराशि जिस योजना के तहत दी जा रही है उसका नाम है मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जो प्रदेश की लगभग 1.5 करोड़ कन्याओं को सीधा लाभ पहुंचाने का प्रावधान करती है। यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और इस योजना के बारे में और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं या फिर इसमें आवेदन करके सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आगे हमने Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 में मिल रहे सभी लाभों, आवेदन का तरीका और जरुरी दस्तावेजों के बारे में बताया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, विशेष रूप से कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र कन्या को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 50 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के दो घटक हैं। पहले घटक में छोटी कन्याओं को सेनेटरी नैपकिन, स्कूल यूनिफॉर्म जैसी जरूरत के लिए किस्तों में कुछ रुपए प्रदान की जाती है वहीं दूसरा घटक कक्षा 12 के बाद शुरू होता है जिसमें स्नातक की डिग्री प्राप्त करने पर इसी बालिका को 50000/- रूपए की धनराशि दे दी जाती है। इसीलिए इस योजना को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snatak (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक) भी कहा जाता है।

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लक्ष्य राज्य की गरीव वर्ग की बालिकाओं के समुचित विकास के लिए 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। अब वह समय चला गया है जब हमारे देश में महिलाओं तथा लड़कियों को बहुत सी चीजों से वंचित रखा जाता था। बिहार सरकार के साथ-साथ देश की सभी राज्यों की सरकारे अपने यहां की महिलाओं तथा बच्चियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही हैं। बिहार सरकार की Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 50000 सभी योजनाओं से एक कदम आगे है, क्योंकि इसमें किसी भी पात्र बच्ची का जन्म से लेकर स्नातक की डिग्री तक पूरा ध्यान रखे जाने का प्रावधान है। इस योजना से प्रदेश की 1.5 करोड़ बालिकाओं को लाभ होगा । 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 50000: Overview

आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025
किसने शुरू कियाबिहार सरकार ने
वर्ष2025
योजना का उद्देश्यबिहार राज्य की बालिकाओं के समग्र को सुनिश्चित करने के लिए 50000/– रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभार्थीबिहार की बेटियां।  
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://medhasoft.bih.nic.in/

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे कन्याओं की पढ़ाई को आर्थिक बोझ नहीं समझा जाएगा।
  • योजना का लाभ सभी धर्म तथा सभी जातियां के परिवारों को दिया जाएगा।
  • यह योजना बालिकाओं की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पर 50000/- की सहायता राशि का प्रावधान करती है।
  • यह समस्त राशि लाभार्थी कन्या के बैंक खाते में DBT के माध्यम से किस्तों में भेजी जाएगी।
  • इन पैसों का उपयोग करके बेटियां अपने लिए स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब, आदि बस्तुएं खरीद सकेंगी। 
  • एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां ही योजना का लाभ ले पाएंगी।
  • इस योजना की सहायता राशि पहले 25000/- रूपए थी जो अब बढ़ाकर 50000/- रूपए कर दी है।
  • इस पूरे पैकेज में सेनेटरी नैपकिन के लिए 300 रूपए तथा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की स्कूल ड्रेस के लिए 3800/- रूपए शामिल हैं।
  • 2 साल आयु तक की बेटी के मां के बैंक खाते में 2000/- रूपए व जन्म के 01 वर्ष बाद आधार पंजीकरण होने पर 1000/- रूपए दिये जाते हैं जो बच्ची के उचित पोषण के लिये होते हैं।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana पात्रता

  • आवेदन करने वाली कन्या बिहार की स्थाई निवासी हो।
  • कन्या का संबंध आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि वाले परिवार से होना चाहिए।
  • एक परिवार की केवल दो कन्याएं ही योजना के लिए पत्र होगी।

कुछ विशेष नियम या प्रावधान-

  • आवेदक को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम देने के साथ बेटी का जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड कराना अनिवार्य होगा।
  • यह लाभ एक परिवार में केवल दो कन्याओं को ही दिया जायेगा। पहली बार 2000/- रूपए व उसके बाद आधार जमा कराने पर 1000/- रूपए दिए जाने का प्रावधान है।

आवश्यक दस्तावेज

  • कन्या तथा उसके माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10th तथा 12th की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का विवरण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने की प्रक्रिया में राहत

  • विभाग ने आवेदन प्रक्रिया को सरल बना दिया है नई व्यवस्था के तहत बच्ची के माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से स्वयं ही आवेदन कर सकेंगे। बाद में आंगनवाडी सेविका के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा।
  • जन्म से दो साल तक की बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के लिये ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए अब अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र व विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें?

  • कन्या उत्थान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मेधासॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको कई सेक्शन देखेंगे जिनमें से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना वाले सेक्शन को खोजें।
  • इसी सेक्शन में आपको Apply For Online 2025 का एक लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज पर आपको सभी जानकारी पढ़कर नीचे Student Click Here To Apply पर क्लिक कर देना है।
  • यदि इस तरह का कोई इंटरफ़ेस नहीं आता हो तो आपको कुछ दिनों का इन्तजार करना होगा क्योंकि हो सकता है अभी नए चरण के लिए आवेदन शुरू नहीं किये गए हों।
  • अब आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आ जाएंगे जिनका ध्यान से पढ़ें तथा सभी पर टिक करते हुए नीचे Continue पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा। आपको यह पूरा आवेदन फार्म चार चरणों में भरना होगा।
  • पहले चरण में आपकी जानकारी, उसके बाद बैंक की जानकारी, फिर स्कॉलरशिप की जानकारी और अंत में पेमेंट के लिए वेरीफाई करना होगा।
  • सभी चरणों में मांगी गई इन सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करते हुए आगे बढ़े
  • अंत में फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • ध्यान दें कि इस तरह से आवेदन केवल 12th पास लड़कियां ही कर पाएंगी। स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे अलग से दे दी गई है।  
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें?
Mukhyamantri kanya utthan yojana 2025: अब बेटी की पढ़ाई नहीं रुकेगी! बिहार सरकार देगी 50,000 रुपये – फटाफट करें आवेदन 2

स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए आवेदन प्रक्रिया-

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snatak में आवेदन के लिए मेधा सॉफ्ट पोर्टल के होम पेज पर नीचे की तरफ आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक या (माध्यमिक+2) 2025 के लिए लिंक दे दिए हैं।
  • इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • यदि 2025 का लिंक एक्टिव नहीं हुआ हो तो कुछ दिनों का इन्तजार करें।
  • अगले पेज पर पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक कर दें।
  • आप इन सभी दिशा निर्देशों को पढ़कर आगे बढ़े।
  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म को ध्यान से भरें और सबमिट कर दें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form Pdf Download

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Form को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा। उसके बाद आपको प्रिंट निकलवाना होगा। सरकार ने ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म Pdf को डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं दिया है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए कौन पात्र हैं?

बिहार राज्य के ऐसी बालिकाएं जो गरीब पृष्ठभूमि से आती हैं तथा जिन्होंने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में दी जा रही ₹50000 की धनराशि के लिए पात्र हैं ।

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

जिन बालिकाओं ने इस योजना में आवेदन किया है वह ई कल्याण पोर्टल पर जाकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट चेक कर सकती हैं ।  

  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के कुछ महीनो के बाद अलग-अलग किस्तों में लाभार्थियों को योजना का पैसा मिलना शुरू हो जाता है ।  

  • क्या शादीशुदा महिलाएं भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कर सकती हैं ?

हां, शादीशुदा महिलाएं भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कर सकेंगी। लेकिन यह महिलाएं स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए। स्नातक उत्तीर्ण नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment