रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
Ranchi: झारखंड पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कोतवाली थाना में तैनात दारोगा ऋषिकांत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दारोगा ने एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की मांग की थी। यह रकम एक जब्त मोबाइल फोन को छुड़ाने के एवज में मांगी गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में एसीबी को शिकायत दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
कैसे सामने आया मामला?
झारखंड पुलिस के मुताबिक, आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उसका महंगा मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। इस केस की जांच की जिम्मेदारी दारोगा ऋषिकांत को दी गई थी। पीड़ित जब अपना मोबाइल वापस लेने गया, तो दारोगा ने इसके बदले पांच हजार रुपये की मांग की।
आरोपी के भाई को इस मांग पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया। एसीबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की।
रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर दारोगा
पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। पहले शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर दारोगा के पास भेजा गया। जैसे ही उसने रुपये दिए, पहले से मौजूद एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
अब क्या होगी कार्रवाई?
गिरफ्तार दारोगा से एसीबी पूछताछ कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह पहले भी ऐसी हरकतों में शामिल रहा है। इसके अलावा, कोतवाली थाना में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी नजर रखी जा रही है।
झारखंड में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एसीबी लगातार सक्रिय है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में ईमानदारी बनाए रखने का संदेश दिया गया है। आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।