Patna: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से छह साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है।
लालू यादव ने लिखा कि तेज प्रताप का निजी आचरण, पार्टी और परिवार के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में व्यक्तिगत नैतिकता की बड़ी भूमिका होती है, और तेज प्रताप का बर्ताव इस संघर्ष को कमजोर करता है।
वायरल पोस्ट से मचा बवाल
पूरा विवाद उस समय भड़का जब शनिवार को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक वायरल पोस्ट सामने आई। पोस्ट में तेज प्रताप एक महिला के साथ नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था कि वे दोनों पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और रिश्ते में हैं।
पोस्ट में यह भी कहा गया कि अब वे इस रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहते हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सियासी हलकों से लेकर आम लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गई।
हालांकि, कुछ ही देर में यह पोस्ट तेज प्रताप के अकाउंट से हटा दी गई, लेकिन तब तक तस्वीर और बयान वायरल हो चुके थे।
लालू ने बताया, क्यों लिया बड़ा फैसला
लालू यादव ने अपने फैसले की वजह भी सार्वजनिक की। उन्होंने कहा, “मैं लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। मेरे परिवार के सदस्यों ने भी इस सिद्धांत का पालन किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप का आचरण न तो परिवार के संस्कारों के अनुरूप है और न ही राजनीतिक अनुशासन के दायरे में आता है। इसलिए यह कठोर निर्णय लेना पड़ा है।
उन्होंने साफ किया कि अब तेज प्रताप का न पार्टी में कोई स्थान होगा और न ही पारिवारिक निर्णयों में कोई भूमिका।
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- मेरी आईडी हैक हुई
तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी। उन्होंने दावा किया कि यह सब उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है।
तेज प्रताप ने लिखा, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को एडिट किया गया है ताकि मेरी छवि खराब की जा सके। मैं अपने फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें।”
विपक्ष ने भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पूरे घटनाक्रम पर लालू परिवार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राजद का नेतृत्व परिवारवाद और अराजकता का प्रतीक बनता जा रहा है।
इस राजनीतिक भूचाल से बिहार की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है। तेज प्रताप के भविष्य को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेम कहानी या राजनीतिक साजिश? तेजप्रताप यादव के पोस्ट ने मचाया तूफान