अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में चटकपुर क्लब ने मारी बाज़ी

अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में चटकपुर क्लब ने मारी बाज़ी

रांची: श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वावधान में एक भव्य अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई, जिसे पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने संपन्न किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग कार्यवाह डॉ. सुनील, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद सदस्य मनोज महतो वाजपेई और रणधीर चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल “टाइगर” महतो को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात विभिन्न अखाड़ों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में दिखी उत्साह की झलक

इस आयोजन में श्री श्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें छह तलवारें, एक बड़ी ट्रॉफी और ₹5000 की नगद राशि से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर शिव शक्ति बजरंग दल सांगा रहा, जिसे चार तलवारें, ट्रॉफी और ₹4000 की राशि मिली।

मां सरना क्लब मुंडा टोली अखाड़ा चांहो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें चार तलवारें, ट्रॉफी और ₹4000 की राशि दी गई। चतुर्थ पुरस्कार पवन पुत्र क्लब चाचगुड़ा को प्रदान किया गया, जिसमें चार तलवारें, ट्रॉफी और ₹3000 नकद शामिल था।

इसके अतिरिक्त श्री महावीर मंडल खूंटी और मुंडा टोली पिठोरिया न्यू स्टार क्लब, पीएफसी क्लब अंबा टोली को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। हर अखाड़े को दूरी के अनुसार नगद प्रोत्साहन राशि और तलवार देकर सम्मानित किया गया।

26 अखाड़ों की भव्य भागीदारी

इस आयोजन में कुल 26 अखाड़ों ने भाग लिया जो दूर-दूर से पिठोरिया पहुँचे। सभी प्रतिभागी दलों ने परंपरागत अस्त्रों के संचालन में अपनी श्रेष्ठता साबित की। आयोजन स्थल पर जनसमूह की भारी भीड़ उमड़ी रही और दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम की सफलता में महावीर मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौरसिया, महामंत्री राम प्रसाद गोप, कोषाध्यक्ष बबलू महतो, संरक्षक विनोद रजक, दीपक चौरसिया, और अनिल केसरी धनुषधारी समेत अनेक सदस्यों की अहम भूमिका रही।

आयोजन टीम की मेहनत रही काबिले तारीफ

संपूर्ण आयोजन में तकनीकी, स्वागत, चिकित्सा और मीडिया संचालन टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य पुजारी अखिलेश्वर पाठक ने पूजा-अर्चना का दायित्व निभाया। मीडिया प्रभारी सुजीत केशरी, रामकृष्ण मिश्रा, और विजय गोप की रिपोर्टिंग व्यवस्था भी सराहनीय रही।

इस ऐतिहासिक आयोजन ने न केवल परंपरा को जीवंत किया, बल्कि युवाओं में शौर्य और अनुशासन की भावना भी जगाई। आयोजकों ने यह संकेत दिया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक स्तर पर होगा।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment