Ranchi Press Club में Women Journalists का हुआ सम्मान

Ranchi Press Club में Women Journalists का हुआ सम्मान

International Women’s Day पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

रांची। International Women’s Day के अवसर पर Ranchi Press Club में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें Women Journalists को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की Rural Development Minister दीपिका पांडे सिंह और वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में Minister Deepika Pandey Singh ने Women Journalists को मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर Press Club Secretary Amar Kant ने मंच संचालन किया। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Women Journalism को दिया बढ़ावा

सम्मान समारोह में Rural Development Minister Deepika Pandey Singh ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए Equal Opportunities देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहले Journalism के क्षेत्र में पुरुषों का वर्चस्व था, लेकिन अब महिलाएं भी इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जो कि Media Industry के लिए एक सकारात्मक बदलाव है।

वरिष्ठ पत्रकार Anuj Sinha ने भी इस अवसर पर कहा कि Journalism एक चुनौतीपूर्ण पेशा है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ना गौरव की बात है। उन्होंने Women Journalists की मेहनत और लगन की सराहना की।

Women journalism को दिया बढ़ावा

Ranchi Press Club का सराहनीय प्रयास

Ranchi Press Club President Surendra Soren ने कहा कि क्लब का उद्देश्य Women Journalists को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना है। General Secretary Amar Kant ने कहा कि Women Journalists समाज और Media Houses के लिए समर्पित होकर कार्य करती हैं। ऐसे में उनका सम्मान करना गर्व की बात है।

कार्यक्रम में Press Club Vice President Dharmendra Giri, Former President Rajesh Singh, Former Secretary Akhilesh Singh, Former Secretary Javed Akhtar, Pintu Dubey, Sanjay Suman, Chandan Bhattacharya, Shakeel Akhtar Monu समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

इस सम्मान समारोह ने Women Journalists के योगदान को रेखांकित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment