Ranchi: रांची जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नया आयाम देने के लिए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने “टॉक टू डीसी” (Talk To DC) कार्यक्रम की घोषणा की है। यह कार्यक्रम महीने में एक बार आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण समस्याओं और विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
ओरमांझी में क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन
ओरमांझी प्रखंड के रुक्का में आज (18 जनवरी, 2025) को मुखिया एवं उपमुखियागणों के लिए क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला-सह-सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखियाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में जिलास्तरीय अधिकारियों ने अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उत्कर्ष कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अबुआ ग्रुप के सदुपयोग पर जोर
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने “अबुआ ग्रुप” का महत्व बताया। यह ग्रुप सरकारी योजनाओं और जिला प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है। इसमें बीडीओ, सीओ, जेएसएलपीएस के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और स्थानीय लोग शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी पंचायतों से जुड़ने और इस ग्रुप का सही उपयोग करने की अपील की।
शिकायतों के लिए अबुआ साथी नंबर जारी
उपायुक्त ने सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए “अबुआ साथी” व्हाट्सएप नंबर 9430328080 की जानकारी दी। किसी भी अनियमितता की शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है। जिला प्रशासन शिकायतों के समाधान के लिए 24×7 सेल संचालित कर रहा है। उपायुक्त ने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की लेटलतीफी या स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की अनुपस्थिति जैसी समस्याएं “अबुआ साथी” पर रिपोर्ट करें।

पंचायत भवनों में बेहतर सुविधाओं की पहल
उपायुक्त ने पंचायत भवनों में पानी, बिजली, इंटरनेट, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुखियाओं से सुझाव और सहयोग मांगा और कहा कि पंचायत स्तर पर अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
अफीम की खेती और नशापान के खिलाफ शपथ
कार्यशाला के अंत में, उपायुक्त ने अफीम की खेती और नशापान के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने नशा मुक्ति और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही, रोजगार देने के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क रहने और ऐसी गतिविधियों की सूचना जिला प्रशासन को देने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सभी के सहयोग से ही विकास संभव होगा।