Begusarai: बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौला पिकेट के भीठपुल के पास पुलिस टीम पर पथराव और गोलीबारी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटना में शामिल दो पुरुषों और दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेरपुर गांव के रामप्रीत राय, मनोज कुमार राय, कला देवी और ज्योति कुमारी के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है, जब पुलिस को सूचना मिली कि भीठपुल के पास अवैध शराब लोड की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर अपराधियों ने पहले पथराव किया और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से ही धर दबोचा।
पुलिस पर हमला करने वालों पर चला शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, नौला पिकेट प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पहुंचे, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को घेरकर हमला बोल दिया। इस हमले में एक चौकीदार और चार सिपाही घायल हुए हैं। पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए महिला पुलिस की मदद से कला देवी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों की सहायता से मुख्य सड़क पर नाकाबंदी कर दी गई। इसी दौरान बीएसएफ के सेवानिवृत्त उपाध्याय कुमार राय के नेतृत्व में चल रहे सर्च ऑपरेशन में मनोज कुमार राय और रामप्रीत राय को दबोचा गया।
महिलाओं में शामिल ज्योति कुमारी और कला देवी को भी घटनास्थल के आसपास से पकड़ा गया। जांच में यह पुष्टि हुई कि दोनों महिलाएं पथराव में शामिल थीं और आरोपियों को भगाने में सक्रिय भूमिका निभा रही थीं।
कई धाराओं में केस दर्ज, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
घटना को लेकर भगवानपुर थाना में मामला संख्या 316/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 191, 193, 194, 126, 152, 118, 125, 221, 192 और 263 सहित कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बेगूसराय पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में तनाव की स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस बल ने भीठपुल और नौला पिकेट क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
बेगूसराय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास के गांवों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई। इस घटना ने फिर साबित किया कि पुलिस बल के साहस और तत्परता से अपराधियों के हौसले पस्त हैं।
पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112 या 9031828203 पर संपर्क कर सकते हैं।
बेगूसराय पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।








