‘हाउसफुल 5’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, डायलॉग और सीन में बदलाव

‘हाउसफुल 5’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, डायलॉग और सीन में बदलाव

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी तो मिल गई है, लेकिन फिल्म को पास करने से पहले बोर्ड ने इसके कई दृश्यों और डायलॉग्स पर कैंची चला दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि इसे 16 साल से ऊपर के दर्शक अकेले देख सकते हैं, जबकि इससे कम उम्र के बच्चों को माता-पिता की निगरानी में ही फिल्म देखने की इजाजत है।

मेकर्स और फिल्म की स्टारकास्ट जोरो-शोरों से प्रमोशन में जुटी है, वहीं सेंसर बोर्ड के बदलावों ने दर्शकों में फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्सुकता जगा दी है। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

9 सीन्स में बदलाव, दो डायलॉग हटाए गए

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुल 9 सीन्स में एडिटिंग करवाई है। इनमें से कुछ डायलॉग्स बदले गए हैं, तो कुछ सीन पूरी तरह हटाए गए हैं। खासतौर पर एक डायलॉग जिसमें “निकाल दूंगी” कहा गया था, उसमें बदलाव का सुझाव दिया गया है।

दो ऐसे सीन भी हैं जिनमें हाथों से किए गए इशारों को आपत्तिजनक मानते हुए उनमें बदलाव के लिए कहा गया है। इसके अलावा एक और डायलॉग जिसकी शुरुआत “अपने” से होती है, उसे भी बदलने के निर्देश दिए गए हैं।

9 सीन्स में बदलाव, दो डायलॉग हटाए गए

शैम्पेन सीन और शब्द ‘आइटम’ भी बदले

ट्रेलर में दिखाया गया शैम्पेन की बोतल से निकलते झाग वाला सीन भी छोटा कर दिया गया है। सेंसर बोर्ड ने यह सीन हटाने के बजाय उसकी अवधि घटाने का फैसला किया है ताकि वह ज्यादा आपत्तिजनक न लगे।

इसके अलावा फिल्म में इस्तेमाल हुए “आइटम” शब्द को भी हटाकर किसी और शब्द से रिप्लेस किया गया है। इससे साफ है कि बोर्ड ने भाषा की मर्यादा और पारिवारिक दर्शकों की भावनाओं का ध्यान रखा है।

सेन्सुअल सीन में ट्रिमिंग और डिलीट हुआ एक डायलॉग

फिल्म में एक सेन्सुअल सीन को भी दो सेकेंड छोटा किया गया है ताकि वह ज्यादा बोल्ड न लगे। वहीं 1 घंटे 53 मिनट पर आने वाला एक डायलॉग पूरी तरह डिलीट करवा दिया गया है। सेंसर ने यह फैसला भी फिल्म की समग्र मर्यादा को बनाए रखने के मकसद से किया है।

सेन्सुअल सीन में ट्रिमिंग और डिलीट हुआ एक डायलॉग
‘हाउसफुल 5’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची, डायलॉग और सीन में बदलाव 3

दो वर्जन, दो सर्टिफिकेट

दिलचस्प बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ के दो अलग-अलग वर्जन रिलीज किए जाएंगे—‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’। इन दोनों के लिए सेंसर बोर्ड से अलग-अलग सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 45 मिनट 48 सेकंड होगी।

फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, संजय दत्त, फरदीन खान और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। निर्देशन तरुण मनसुखानी का है और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।

‘हाउसफुल 5’ एक मेगा मल्टीस्टार कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसे सेंसर बोर्ड की सख्ती के बाद ही दर्शकों के सामने लाया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म अपने कट्स के बावजूद दर्शकों को कितना हँसाने में कामयाब होती है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment