Ranchi: रांची नगर निगम के मोहराबादी क्षेत्र में बनाए गए हॉकर्स ज़ोन का आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को भौतिक निरीक्षण किया गया। लगभग 4 से 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस ज़ोन का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स, फल-सब्ज़ी विक्रेताओं और अन्य अस्थायी दुकानदारों को एक ही स्थान पर व्यवस्थित करना है। इससे सड़क अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी और शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी।
मोहराबादी हॉकर्स ज़ोन में होंगे 200 से अधिक वेंडर्स
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यहां 200 से अधिक वेंडर्स के लिए दुकानें लगाने की सुविधा दी जा रही है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगले तीन दिनों में बची हुई सभी व्यवस्थाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इसके साथ ही इस ज़ोन को जल्द चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस निरीक्षण में नगर विकास विभाग, नगर निगम और निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने निर्माण स्थल की गुणवत्ता, सुविधाएं और स्थान का आकलन किया।
स्थानीय संस्कृति और सफाई पर विशेष जोर
सरकार ने इस परियोजना में स्थानीयता और संस्कृति को बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों को आदेश मिला है कि दीवारों पर क्षेत्रीय कला और चित्रकारी के माध्यम से इस ज़ोन को सजाया जाए और साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संकेत बोर्ड (Sign Boards) भी स्थानीय भाषा में लगवाए जाएंगे।
साफ-सफाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि महिला एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था सुलभ और स्वच्छ रूप में की जाए। इसके अलावा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) की टीम को हॉकर्स की अंतिम सूची तैयार करने और लेटर जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
इस निरीक्षण कार्यक्रम में उप सचिव श्री लतिन कुमार, सहायक सचिव श्री कुंदन कुमार, नगर अभियंता श्री जयबचन भगत, नगर निगम अभियंता, योजना प्रभारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने ज़ोन की संरचना, प्रवेश द्वार, वेंडिंग स्पॉट और साफ-सफाई से जुड़ी जरूरतों का निरीक्षण किया।
सरकार की यह पहल न केवल स्ट्रीट वेंडर्स को स्थिर रोजगार देगी, बल्कि शहरी व्यवस्था को भी सुदृढ़ करेगी। मोहराबादी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हॉकर्स ज़ोन की स्थापना एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम के रूप में देखा जा रहा है।