Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े बने रिक्शा चालक? वायरल वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े बने रिक्शा चालक? वायरल वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता

टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदारों को फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाडकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे और मजेदार कमेंट्स भी करने लगे।

भिड़े का बदला अंदाज, फैंस हुए हैरान

मंदार चंदवाडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा कि यह भिड़े के सखाराम (स्कूटर) का रिश्तेदार है और फैंस से इसका नाम सुझाने को कहा। इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए और कई मजेदार कमेंट्स करने लगे।

एक यूजर ने लिखा, “सोनू के घर से भागने के बाद भिड़े भाई का बुरा हाल हो गया!” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “भिड़े भाई का नया बिजनेस शुरू हो गया क्या?” एक अन्य फैन ने मजाक में लिखा, “ये भिड़े भाई किस लाइन में आ गए?” वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सिर्फ मस्ती के लिए चलाया ई-रिक्शा

हालांकि, यह वीडियो केवल शूटिंग सेट पर मस्ती-मजाक का हिस्सा था। मंदार चंदवाडकर ने असल में ई-रिक्शा चलाने की कोई योजना नहीं बनाई है, बल्कि वह सिर्फ मनोरंजन के लिए इसे चला रहे थे। उन्होंने फैंस से रिक्शा का एक अनोखा नाम सुझाने की अपील भी की है और कहा कि जिसका नाम सबसे ज्यादा पसंद आएगा, उसे वह अपनी पोस्ट में मेंशन करेंगे।

‘तारक मेहता…’ में भिड़े के लिए मुश्किलें बढ़ीं

शो में आत्माराम भिड़े की भूमिका बेहद अनुशासित और ईमानदार व्यक्ति की है, जो अपने परिवार और ट्यूशन क्लास को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। इन दिनों शो में उनकी बेटी सोनू की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें भिड़े उसके लिए अच्छा रिश्ता ढूंढ रहे हैं। लेकिन सोनू का दिल टप्पू पर आया हुआ है, जिससे भिड़े परेशान हो गए हैं।

इस बीच मंदार का यह वीडियो फैंस को और भी हैरान-परेशान कर रहा है। हालांकि, सच्चाई यह है कि भिड़े उर्फ मंदार चंदवाडकर ने यह सब सिर्फ मनोरंजन के लिए किया था और फैंस को इस पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मंदार के रिक्शा वाले पोस्ट पर कौन-सा अनोखा नाम सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और वह किस फैन को अपनी पोस्ट में मेंशन करते हैं।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment