भाजपा का तंज: सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता है या पाकिस्तान के?

भाजपा का तंज: सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता है या पाकिस्तान के?

झामुमो पर भाजपा का तीखा हमला, आतंकवाद समर्थक होने का आरोप

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की हालिया प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रियो का बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह झारखंड की सुरक्षा और देश की अखंडता के खिलाफ है।

अजय साह ने कहा कि झामुमो के शासन में झारखंड आतंकवाद का केंद्र बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस जैसे संगठनों के नेटवर्क झारखंड में फल-फूल रहे हैं।

अलकायदा से लेकर लश्कर तक की मौजूदगी पर जताई चिंता

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि फरवरी 2025 में अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया गया। मई में इंडियन मुजाहिदीन के अम्मार यासिर की भी गिरफ्तारी हुई थी।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिज्ब उत-तहरीर, आईएसआईएस और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े कई आतंकियों की धरपकड़ हो चुकी है। इसके बावजूद, झामुमो नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द तक नहीं कहा।

भाजपा ने झामुमो पर लगाया आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप

अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार के एक मंत्री ने एक आतंकी को “बालक” कहकर उसका बचाव किया। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि झामुमो अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवाद का समर्थन कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कई बार पाकिस्तान के झंडे लहराए गए और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए। रांची में “गजवा-ए-हिंद” की धमकियाँ तक दी गईं, जो बेहद खतरनाक संकेत हैं।

झामुमो को तिरंगे से पीड़ा और फिलिस्तीनी झंडे से प्रसन्नता – साह

अजय साह ने कहा कि जब भाजपा सेना और राष्ट्र के समर्थन में तिरंगा लहराती है, तो झामुमो को उससे पीड़ा होती है। वहीं, झामुमो फिलिस्तीन के झंडे से खुश हो जाती है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि झामुमो में कांग्रेस की आत्मा प्रवेश कर चुकी है। अब दोनों पार्टियाँ देश के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में खड़ी नजर आती हैं।

बांग्लादेशी घुसपैठ और लव जिहाद पर भी उठाए सवाल

भाजपा नेता ने झामुमो पर आरोप लगाया कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड में इन घुसपैठियों को आसानी से वोटर कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड दिए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि ये घुसपैठिए फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए चुनावों में भी हिस्सा लेने लगे हैं। उनका मकसद सिर्फ घुसपैठ नहीं बल्कि “लव जिहाद” और “लैंड जिहाद” के जरिए आदिवासियों की ज़मीन पर कब्जा करना है।

झामुमो-कांग्रेस को पाकिस्तान समर्थक बताया

अजय साह ने कहा कि जब भारत दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना रहा है, तब झामुमो और कांग्रेस देश में पाकिस्तान के पक्ष में माहौल बना रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टियाँ इतनी नीचे गिर गई हैं कि इनके एक पूर्व मंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर” को ड्रामा बताया, फिर भी पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अंत में अजय साह ने चेतावनी दी कि यदि झामुमो सरकार ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर लगाम नहीं लगाई, तो इसका खामियाजा न केवल झारखंड, बल्कि पूरा देश भुगतेगा।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment