प्रियंका चोपड़ा की जान पर बन आई! शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं आंख

प्रियंका चोपड़ा की जान पर बन आई! शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, बाल-बाल बचीं आंख

हादसा – ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Heads of State को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी आंख को गंभीर नुकसान हो सकता था। हालांकि प्रियंका की सूझबूझ और हिम्मत ने उन्हें एक बड़े खतरे से बचा लिया।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान मशहूर अमेरिकन शो होस्ट जिमी फॉलन के साथ बातचीत में प्रियंका ने इस खतरनाक घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनकी आइब्रो का एक हिस्सा कट गया था और वो भी कैमरे के मैट बॉक्स से टकराने के कारण।

प्रियंका की बहादुरी और शूटिंग के दौरान की चुनौती

प्रियंका ने बताया, “सीन में मुझे बारिश में गिरते हुए कैमरे के सामने रोल करना था। कैमरा मेरी तरफ क्लोज-अप लेने आ रहा था, लेकिन थोड़ा ज़्यादा पास आ गया। उसी वक्त मैं भी आगे बढ़ गई और कैमरे के कोने ने मेरी आइब्रो का हिस्सा उड़ा दिया।”

गंभीर चोट के बावजूद प्रियंका ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने बताया कि तुरंत सर्जिकल ग्लू से चोट पर पट्टी लगाई और शूटिंग खत्म की। उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि अगर मैं रुक गई तो मुझे ये बारिश वाला सीन दोबारा करना पड़ेगा, जो मैं नहीं चाहती थी।”

एक्शन-कॉमेडी का ज़बरदस्त तड़का

प्रियंका की यह फिल्म Heads of State एक एक्शन-कॉमेडी है, जिसका निर्देशन इल्या नैशुलर ने किया है। फिल्म में प्रियंका के साथ इद्रिस एल्बा और जॉन सीना भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह तिकड़ी एक अंतरराष्ट्रीय संकट से निपटने के मिशन पर दिखाई देगी।

फिल्म में जबरदस्त एक्शन, गुप्त मिशन, मजेदार कॉमेडी और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। प्रियंका का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी सीमाओं को पार किया और कुछ नए एक्शन सीन्स को एक्सप्लोर किया।

2 जुलाई को प्रीमियर, भारत में भी होगी रिलीज

Heads of State का वर्ल्ड प्रीमियर 2 जुलाई को Amazon Prime Video पर होगा। खास बात यह है कि फिल्म इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है, खासतौर पर तब, जब वो इतने रोमांचक एक्शन और कहानी के साथ वापसी कर रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने यह साबित कर दिया कि असली कलाकार वही होता है, जो मुश्किल हालात में भी अपने प्रोफेशन को प्राथमिकता दे। शूटिंग के दौरान हुआ यह हादसा उनके पेशेवर जज्बे और निडरता को दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि फिल्म दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment