प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025: PMAY-G के नए लाभ और सुविधाएं यहां जानें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025: PMAY-G के नए लाभ और सुविधाएं यहां जानें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025: देश के आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के ऐसे परिवार जो बेघर है या कच्चे घरों में रह रहे हैं उनके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की है। यह योजना शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पात्र परिवारों को खुद का पक्का घर बनवाने के लिए 1,30,000 रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान करती है। हालांकि इसके अतिरिक्त भी कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं या इससे जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्या है?

20 नवंबर 2016 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले से चली आ रही ग्रामीण आवास योजना में कर्मियों को दूर करने के लिए और सभी को आवास प्रदान करने के लिए इंदिरा आवास योजना को समाप्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को शुरू किया गया। यह योजना प्रत्येक लाभार्थी को पक्का मकान बनाने के लिए 1,20,000 रुपए से लेकर 1,30,000 रुपए तक की वित्तीय मदद का प्रावधान करती है। इसके अलावा शौचालय के लिए अलग से 12000 रुपए दिए जाते हैं।  

शुरुआत में इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक 2.95 करोड़ मकान का निर्माण करना था। हालांकि बाद में इस योजना का विस्तार 2028 तक कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर परिवारों, कच्चे तथा टूटे-फूटे मकान में रह रहे परिवारों को कुछ जरूरी सुविधाओं के साथ पक्के मकान उपलब्ध कराना है। नीचे आर्टिकल में हमने योजना में नए सिरे से आवेदन करने, लाभार्थियों की सूची देखने, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट देखने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना PDF in Hindi, आदि के लिए आवश्यक लिंक तथा पूरी प्रक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण 2025: Overview

आर्टिकल का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025
किसने शुरू कियाकेंद्र सरकार ने
वर्ष2016
योजना का उद्देश्यबेघर, कच्चे तथा टूटे-फूटे मकान में रह रहे परिवारों को जरूरी सुविधाओं के साथ पक्का मकान उपलब्ध कराना।
लाभार्थीआर्थिक रूप से गरीव परिवार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की मुख्य विशेषताएं-

  1. इसमें अब मकान के क्षेत्र को 20 वर्ग मीटर से बढ़कर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है।  
  2. मैदानी क्षेत्रों में पात्र लोगों को 120000 रुपए जबकि पर्वतीय तथा दुर्गम क्षेत्र के परिवारों के लिए 130000 रुपए की सहायता दी जाएगी।  
  3. कार्य करने वाले मजदूरों के लिए मनरेगा के हिसाब से 18000 रुपए की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान है।  
  4. शौचालय निर्माण के लिए अलग से 12000 रुपए दिए जाएंगे।  
  5. योजना में शामिल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से LPG कनेक्शन निशुल्क प्रदान किया जाएगा।  
  6. समस्त राशि का भुगतान DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खातों या फिर डाकघर खातों में किया जाएगा।  
  7. लाभार्थी अपने किसी अन्य कार्य के लिए बैंक से 70000 तक का लोन भी ले सकते हैं जिस पर तीन प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता?

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।  
  2. आवेदक के पास पहले से पक्का मकान ना हो।  
  3. ऐसे परिवार जिनके घरों में अधिकतम दो कमरे हैं तथा जिनकी दीवार या छत कच्ची है।  
  4. आवेदक का बैंक खाता या डाकघर खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।  
  5. आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि तथा 5 एकड़ या उससे अधिक गैर कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।  
  6. बिना सक्षम सदस्यों वाले परिवार तथा दिव्यांग सदस्य वाले परिवार आवेदन के लिए पात्र हैं ।  

कौन नहीं कर सकेगा आवेदन? / अपात्रता

  1. जिनके परिवार में 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई व्यक्ति साक्षर हो।  
  2. जिन उम्मीदवारों के पास एक मोटर चालित कोई वाहन या कृषि उपकरण या मछली पकड़ने की नाव मौजूद है।  
  3. ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और जिसकी सीमा 50000 रूपए से अधिक या इसके बराबर है।  
  4. परिवार का कोई सदस्य जो प्रतिमाह 10000 रूपए से अधिक कमाता है या किसी सरकारी सेवा में कार्यरत है।  

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मनरेगा जॉब कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते की पासबुक
  5. स्वच्छ भारत मिशन की लाभार्थी संख्या
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन अब मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • होम पेज पर दिए गए Awaas Plus 2024 Sarvey के लिंक पर क्लिक करना है।  
  • अब आप एक अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां कुछ मोबाइल एप्लीकेशन दिए हैं।
  • सबसे पहले Aadhar face RD के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें।  
  • इसके बाद Latest App Version For Aawas Plus 2024 Sarvey के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को भी डाउनलोड कर ले।  
  • अब आवास प्लस सर्वे मोबाइल ऐप को ओपन करके Self Survey पर क्लिक कर दें।  
  • इसके बाद अपनी आधार संख्या दर्ज करें और Authenticate पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको सर्वे के माध्यम से सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारियां ठीक से दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें ।  
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची?

  • सूची देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Aawaassoft पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद REPORT पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Social Audit Reports के सेगमेंट में Beneficiary Details For Verification के लिंक पर क्लिक करना है।  
  • नए पेज पर बाएं तरफ अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, आदि का चयन करके कैप्चा कोड दर्ज करें।  
  • अंत में Submit पर क्लिक कर दें।  
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना PDF in Hindi

  • PDF को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Documents पर क्लिक करें।  
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू में Guidelines पर क्लिक करके PMAY-G (HINDI) पर क्लिक कर दें।  
  • क्लिक करते ही प्रधानमंत्री आवास योजना हिंदी PDF डाउनलोड हो जाएगी।  
  • इसके अलावा अन्य PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।  
प्रधानमंत्री आवास योजना pdf in hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट –

  • इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।  
  • होम पेज पर Search Beneficiary के ड्रॉप डाउन मेनू में Search By Name पर क्लिक करें।  
  • अब अपने नाम के पहले तीन अक्षर दर्ज करके Show पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप pmay.gov.in list देख सकते हैं ।

Read Also: PM Awas Yojana के लिए AwaasPlus New App, जानें यूज करने का तरीका

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2025 देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। अगर आप बेघर हैं या कच्चे घर में रहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक बड़ा अवसर हो सकती है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सरल और प्रभावी है, जिससे आप आसानी से योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर Awaas Plus Survey प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है।

क्या आवेदन के लिए बैंक खाता अनिवार्य है?

हाँ, आवेदन के लिए आधार से लिंक बैंक खाता या डाकघर खाता अनिवार्य है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment