मनामा से रिपोर्ट –बहरीन में भारतीय सांसदों के बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और निर्दोष लोगों की हत्या को कुरान ने पूरी मानवता की हत्या बताया है।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं। इसके तहत प्रतिनिधि सऊदी अरब, कुवैत, अल्जीरिया और बहरीन जैसे देशों में भारत के रुख को स्पष्ट कर रहे हैं।
ओवैसी बोले – इस्लाम शांति का धर्म, पाकिस्तान ने कुरान को बदनाम किया
ओवैसी ने बहरीन के प्रमुख नेताओं से बातचीत में साफ कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन कुरान की आयतों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। आतंकियों ने धर्म को ढाल बनाकर इंसानों की जान ली है, जो कि इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में निर्दोषों की हत्या को जायज ठहराते रहे हैं, लेकिन इस्लाम में इसकी कोई जगह नहीं है। एक बेगुनाह की हत्या, पूरी मानवता की हत्या के बराबर है।
पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की मांग उठाई। उन्होंने OIC और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों से अपील की कि पाकिस्तान पर दबाव डालें ताकि वह आतंकवाद के ढांचे को नष्ट करे।
भारत का स्पष्ट संदेश – दोबारा हमला हुआ तो जवाब मिलेगा
बीजेपी सांसद एस. फांगनोन कोन्याक ने बहरीन से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान पर दबाव बनाए। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है और अब समय आ गया है कि वह इसकी जिम्मेदारी ले।
कोन्याक ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार का रुख अब बिल्कुल साफ है। यदि दोबारा हमला होता है, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की आतंकवाद के प्रति “शून्य सहिष्णुता” की नीति से अवगत कराना है।
बहरीन ने भी भारत का समर्थन किया, कहा – पहलगाम हमले की निंदा करते हैं
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने जानकारी दी कि बहरीन के सांसदों ने भारत के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने वाला बहरीन पहला देश था।
दुबे ने कहा कि बहरीन हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा और आतंक के खिलाफ वैश्विक एकता का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा धर्म के नाम पर आतंक फैलाने की नीति को निंदनीय बताया।
प्रतिनिधिमंडल का मकसद – भारत की नीति को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करना
बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य भारत की सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दुनिया के सामने रखना है। सात समूहों में बंटे सांसद अलग-अलग देशों में जाकर भारत की बात रख रहे हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद वैश्विक स्तर पर भारत की नीतियों को स्पष्ट करना, गलत सूचनाओं का खंडन करना और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जुटाना है। ओवैसी और अन्य नेताओं ने इस मुद्दे पर एक स्वर में पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला है।