JEE Advanced 2025: मो. अनस ने लहराया परचम, जेईई एडवांस्ड में झारखंड टॉपर

JEE Advanced 2025: मो. अनस ने लहराया परचम, जेईई एडवांस्ड में झारखंड टॉपर

संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2025 के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए गए। इस वर्ष झारखंड के रांची निवासी मो. अनस ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 42 हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से राज्यभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा इस बार 18 मई को दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। रांची समेत राज्य के विभिन्न शहरों में हजारों छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के परिणाम में राज्य के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन किया।

टॉपर्स की लंबी सूची में झारखंड के छात्रों का दबदबा

धनबाद के अभिनीत पांडेय ने AIR 101 लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं हर्ष गुप्ता ने AIR 210 के साथ तीसरा स्थान पाया। देवघर के भाव्यम शंकर AIR 274, गुमला के हर्ष झा AIR 401, और जमशेदपुर के ध्रुव प्रकाश AIR 483 के साथ टॉप 6 में शामिल रहे।

इन छात्रों के अलावा विशेष वर्णवाल (AIR 549), साहिल आकाश (AIR 938), और आनंद किशोर (AIR 987) ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सभी छात्र अपने स्कूल और कोचिंग संस्थानों में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

कोचिंग और माता-पिता के समर्थन से मिली सफलता

साहिल आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और ब्रदर्स एकेडमी के शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि नियमित अध्ययन, स्व-अध्ययन और मॉक टेस्ट की योजना से उन्हें फायदा हुआ। उनके अनुसार, संयम और अनुशासन से ही वह इस कठिन परीक्षा में सफल हो सके।

आनंद किशोर ने बचपन से ही रोबोटिक्स और तकनीकी चीजों में रुचि दिखाई थी। उन्होंने distractions से बचने और समान विचारधारा वाले साथियों के साथ पढ़ाई करने को अपनी सफलता की कुंजी बताया।

स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में हर्ष का माहौल

रिजल्ट घोषित होते ही स्कूलों में छात्रों के आगमन से जश्न का माहौल बन गया। शिक्षक और प्राचार्य अपने छात्रों को आशीर्वाद देते और मिठाई खिलाते नजर आए। जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, डीपीएस रांची, और ब्रदर्स एकेडमी जैसे स्कूलों के कई छात्रों ने उत्कृष्ट रैंक हासिल की।

जेवीएम श्यामली के विशेष वर्णवाल के अलावा शौर्य शर्मा (AIR 1714), अर्नब पांडेय (AIR 1881), आर्यन आदित्य (AIR 2367) और अर्चित शिवम (AIR 2941) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

कोचिंग का रहा अहम योगदान

ब्रदर्स एकेडमी से इस बार 115 से ज्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई किया। वहीं पाठशाला कोचिंग संस्थान से भी प्रणीत आयुष (OBC AIR 516), उत्कर्ष (OBC AIR 3305), और रूपेश (AIR 14715) जैसे छात्रों ने बेहतरीन रैंक हासिल की।

इस शानदार परिणाम ने झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। आने वाले समय में ये प्रतिभाशाली छात्र देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला लेकर भविष्य का निर्माण करेंगे।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment