ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत का जश्न पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया गया। रांची से लेकर जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और गिरिडीह तक क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर सड़कों पर उतरकर तिरंगा लहराया और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
रांची में क्रिकेट प्रेमियों का जोश चरम पर
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भारतीय टीम की जीत का खास नजारा देखने को मिला। लोग ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे लगाते हुए सड़कों पर नाचते नजर आए। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों के बीच जमकर आतिशबाजी की गई। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न देर रात तक जारी रहा।
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में जैसे ही सर रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका जड़ा, वैसे ही झारखंड समेत पूरे देश में जश्न शुरू हो गया। हर तरफ भारत की इस शानदार जीत का जश्न मनाया जाने लगा।
नेताओं और क्रिकेट प्रेमियों ने दी बधाइयां
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ‘एक्स’ पर बधाई संदेश जारी करते हुए लिखा,
“चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को हार्दिक बधाई! यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।”
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा,
“हर भारतीय को अपनी चैंपियन टीम पर गर्व है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर टीम इंडिया को बधाई!”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 शब्दों में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
“शानदार चैंपियंस, शानदार टीम इंडिया।”
विधायक जयराम महतो ने भी दी टीम इंडिया को बधाई
डुमरी के विधायक जयराम महतो ने भी सोशल मीडिया पर भारत की जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा,
“बधाई टीम इंडिया, गर्व हैं! Champion…Champion! सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं।”
भारत ने 6 विकेट से जीता फाइनल
रविवार (9 मार्च 2025) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत को खिताब जीतने के लिए 252 रन का लक्ष्य मिला।
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 6 विकेट खोकर 49वें ओवर में ही हासिल कर लिया और लगातार तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारत की इस शानदार जीत ने पूरे देश को जश्न में डुबो दिया। झारखंड में भी इस जीत का जश्न ऐतिहासिक अंदाज में मनाया गया, जहां हर गली और चौक-चौराहों पर भारत की जय-जयकार गूंज उठी।