IAS Chhavi Ranjan अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

IAS Chhavi Ranjan अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

RIMS के Cardiology विभाग में चल रहा इलाज

Ranchi: झारखंड कैडर के 2011 बैच के IAS Chhavi Ranjan की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। Chest Pain की शिकायत के बाद उन्हें RIMS (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के Cardiology विभाग में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनका इलाज विभागाध्यक्ष Dr. Hemant Narayan की देखरेख में जारी है।

डॉक्टरों के अनुसार, IAS Chhavi Ranjan को Holter Machine लगाई गई है, जिससे उनकी Heart Rate और अन्य पैरामीटर 24 घंटे तक मॉनिटर किए जाएंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे के इलाज का फैसला होगा। शुरुआती जांच में कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। उनका इलाज RIMS Paying Ward में हो रहा है।

Corruption Case में गिरफ्तार हो चुके हैं IAS Chhavi Ranjan

IAS Chhavi Ranjan, जब रांची के Deputy Commissioner (DC) थे, तब उनका नाम Illegal Land Deal में सामने आया था। Enforcement Directorate (ED) ने 4 मई 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया था। उन पर Karamtoli में Army Land और Cheshire Home Road पर एक प्लॉट की Illegal Purchase-Sale में शामिल होने का आरोप है।

ED Investigation के दौरान, 13 अप्रैल 2023 को Bargain Anchal से जुड़े Revenue Officers और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान Fake Land Deeds और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे।

Army Land का विवादित सौदा

Bariatu स्थित Army Land (4.55 एकड़) को Kolkata के Pradeep Bagchi ने Fake Documents के आधार पर Jagat Bandhu Tea Estate को बेच दिया था। इस जमीन की Government Value 20.75 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसे मात्र 7 करोड़ रुपये में बेचा गया। जांच में यह भी सामने आया कि इस सौदे में 25 लाख रुपये Pradeep Bagchi के खाते में आए थे, जबकि बाकी रकम Cheque Payment से किए जाने की बात Deed Number 6888/2021 में दर्ज थी।

ED Investigation में पाया गया कि किसी भी खाते में यह राशि ट्रांसफर नहीं हुई थी। इसी Fraud Case के कारण ED ने IAS Chhavi Ranjan के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Doctors की निगरानी में हैं IAS Chhavi Ranjan

अस्पताल में भर्ती IAS Chhavi Ranjan की हालत Stable बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है। 24 घंटे की निगरानी के बाद उनके आगे के इलाज पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, उनके Health Condition को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment