एयर इंडिया की समर सेल में जबरदस्त छूट, 1199 रुपये से शुरू फ्लाइट टिकट

एयर इंडिया की समर सेल में जबरदस्त छूट, 1199 रुपये से शुरू फ्लाइट टिकट

एयर इंडिया ने गर्मियों के ट्रैवल सीजन को ध्यान में रखते हुए एक जबरदस्त समर सेल की घोषणा की है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट दी जा रही है। यह सेल 25 मई की रात 11:59 बजे तक सीमित है, यानी फ्लाइट बुकिंग करने के लिए सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं।

एयरलाइन ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि इस प्रमोशनल सेल में घरेलू उड़ानों की वन-वे टिकट 1199 रुपये से शुरू हो रही है। वहीं इंटरनेशनल राउंड ट्रिप टिकट की शुरुआती कीमत 11,969 रुपये रखी गई है। यह छूट सीमित सीटों के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जा रही है।

वेबसाइट और ऐप से बुकिंग पर मिलेंगी खास छूटें

इस सेल के अंतर्गत बुकिंग केवल एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के ज़रिए की जा सकती है। इसके लिए यात्रियों को किसी सुविधा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही, अगर यूजर्स कोड FLYAI का उपयोग करते हैं, तो 3000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

इसके अलावा, UPI या Net Banking से भुगतान करने पर UPIPROMO और NBPROMO कोड से 2500 रुपये तक की अतिरिक्त बचत की जा सकती है। यह सुविधा यात्रियों को डायरेक्ट बुकिंग पर ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है।

अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों पर भारी डिस्काउंट

एयर इंडिया ने इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जैसे यूके, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया आदि के लिए बुकिंग की वैधता 10 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है।

सैंपल किराए देखें तो इंडिया-यूएस के लिए इकॉनॉमी टिकट मात्र 57,890 रुपये, और इंडिया-यूके के लिए केवल 44,000 रुपये में उपलब्ध है। वहीं प्रीमियम इकॉनॉमी और बिजनेस क्लास में भी बड़े स्तर पर छूट दी गई है।

HSBC कार्ड होल्डर्स के लिए स्पेशल ऑफर

HSBC क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को भी जबरदस्त लाभ मिल सकता है। वे घरेलू राउंड ट्रिप पर 500 से लेकर इंटरनेशनल बिजनेस क्लास तक 8000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह छूट ट्रेवल क्लास और डेस्टिनेशन पर निर्भर करती है।

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यूजर इंडिया-यूरोप के लिए प्रीमियम इकॉनॉमी में टिकट बुक करता है, तो उसे लगभग 4000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और केवल HSBC कार्ड के साथ ही लागू होगा।

बैगेज और सीट सिलेक्शन पर भी ऑफर

सिर्फ टिकट ही नहीं, एयर इंडिया यात्रियों को प्रीपेड बैगेज पर 40% तक और सीट सिलेक्शन पर 20% तक की छूट भी दे रही है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो लंबे रूट्स पर सफर कर रहे हैं।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment