Jharkhand Tourism: झारखंड में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग का पोर्टल जल्द से जल्द तैयार किया जाए, जिससे राज्य की पर्यटन सूचनाएं और सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हों। इसके साथ ही पर्यटन लोगो में संशोधन कर उसे अंतिम रूप देने और सभी प्रमुख स्थलों पर साइनबोर्ड का रंग-रूप नया करने का भी निर्देश दिया गया।
रजरप्पा, पंचघाघ और नेतरहाट में बनेगा स्काई वॉक
बैठक का सबसे बड़ा आकर्षण रहा स्काई वॉक यानी ग्लास ब्रिज निर्माण का फैसला। सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों को रजरप्पा, पंचघाघ और नेतरहाट में स्काई वॉक निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इससे इन पर्यटन स्थलों की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे और राज्य में साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा, नेतरहाट में टेंट सिटी और डायनिंग स्पेस विकसित करने की योजना भी बनाई गई है, जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। वन विभाग के साथ मिलकर प्रस्तावित जू सफारी को भी शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही गई।

ट्राइबल और माइंस टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार
राज्य सरकार आदिवासी और खनन क्षेत्रीय पर्यटन को भी विकसित करने पर ध्यान दे रही है। सुदिव्य कुमार ने संबंधित जिलों में माइंस टूरिज्म और ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्राइबल इंडीजिनस सेंटर के लिए भूमि की पहचान करने को भी कहा गया।
टूरिज्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए ‘मेक माय ट्रिप’ के साथ एमओयू कर प्रचार-प्रसार और टूर पैकेज डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा। रांची स्थित अशोका होटल को लेकर बिहार पर्यटन विकास निगम से समझौता कर शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने की योजना भी बनाई गई है।
खेल और युवा विकास को लेकर भी मिले निर्देश
खेलकूद के क्षेत्र में सुधार की दिशा में भी मंत्री ने अहम कदम उठाए। राज्य के सभी खेल केंद्रों में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। राज्य स्तरीय टैलेंट हंट की शुरुआत कर प्रतिभाओं को खोजने की योजना बनाई गई है।
प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को खेल विधा के अनुसार डाइट प्लान तैयार कर पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने की बात कही गई। मोरहाबादी और खेलगांव के फुटबॉल ग्राउंड को डूरंड कप जैसे आयोजनों से पहले पूरी तरह तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।
मंत्री सुदिव्य कुमार का स्पष्ट संदेश है कि झारखंड सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन अवसरों और युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है। इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक अलग पहचान दिलाना है।