Ranchi: झारखंड सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 5 तक छुट्टी का आदेश जारी किया है. इस आदेश में 8 जनवरी तक कक्षा पांच तक के स्टूडेंट को अवकाश देने की बात कही गई है.
सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में शीतलहरी के कारण कक्षा एक से कक्षा पांच तक अवकाश रहेगा. साथ ही इन कक्षा के बच्चों के लिए दिया जाने वाला मिड डे मील जारी रहेगा. अवकाश के दौरान बच्चों को नियमित तौर पर दिया जाने वाला मिड डे मील दिया जाएगा.

9 जनवरी से कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं पहले की तरह शुरू होंगे. कक्षाओं के अवकाश के दौरान पढ़ाने वाले शिक्षक स्कूल आएंगे. उनकी छुट्टियां नहीं रहेगी. वे रोज की तरह अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट करेंगे.