शाओमी ने एप्पल को पछाड़कर बना नंबर 1, वियरेबल बैंड मार्केट में बनाई गजब धाक!

शाओमी ने एप्पल को पछाड़कर बना नंबर 1, वियरेबल बैंड मार्केट में बनाई धाक!

हैदराबाद: वियरेबल टेक्नोलॉजी के बाजार में इस साल की शुरुआत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी ने वियरेबल बैंड मार्केट में अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है।

Canalys की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 की पहली तिमाही में शाओमी ने जबरदस्त वापसी की है। इसकी वजह उसके हाल ही में लॉन्च किए गए दो नए मॉडल—Mi Band और Redmi Watch—को माना जा रहा है।

कम कीमत और हेल्थ ट्रैकिंग से मिली बढ़त

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में ग्राहकों की प्राथमिकता रही—कम कीमत, बेहतर बैटरी और सटीक हेल्थ ट्रैकिंग। शाओमी ने ठीक इन्हीं बिंदुओं पर फोकस किया, जिससे उसकी डिवाइसों की बिक्री में भारी उछाल आया।

Xiaomi Smart Band 9 और Redmi Band 5 की एंट्री के साथ कंपनी की सेल्स में 44% की साल-दर-साल बढ़त देखी गई है। खासकर Redmi Band 5, जो इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाला वियरेबल बन गया है, शाओमी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ है।

टॉप-5 ब्रांड्स की रैंकिंग

Canalys की रिपोर्ट में इस तिमाही के टॉप-5 वियरेबल ब्रांड्स की रैंकिंग कुछ इस प्रकार रही:

  • शाओमी – नंबर 1
  • एप्पल – नंबर 2
  • हुआवे – नंबर 3
  • सैमसंग – नंबर 4
  • Garmin – नंबर 5

इनमें शाओमी के अलावा सैमसंग ने भी 74% की सबसे बड़ी ग्रोथ दर्ज की है, जबकि हुआवे ने 36%, Garmin ने 10% और एप्पल ने मात्र 5% की ग्रोथ हासिल की है।

बेसिक वियरेबल्स की बढ़ी मांग

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि ग्लोबल वियरेबल शिपमेंट में इस बार 13% की वृद्धि हुई है। इस ग्रोथ का मुख्य कारण बेसिक वियरेबल्स रहे, जिनमें केवल फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स होते हैं।

इन बेसिक डिवाइसों को खासतौर पर उन लोगों ने पसंद किया है जो स्मार्टवॉच जैसी महंगी डिवाइस नहीं खरीदना चाहते, लेकिन फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़ी सुविधाएं चाहते हैं।

क्या है शाओमी की सफलता का राज़?

शाओमी की सफलता के पीछे उसकी आक्रामक कीमत नीति, नए फीचर्स और तेजी से अपग्रेडेड मॉडल्स का हाथ है। कंपनी लगातार मार्केट ट्रेंड्स और यूज़र डिमांड पर नजर बनाए हुए है, यही कारण है कि वह बार-बार प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने में कामयाब हो रही है।

इस रिपोर्ट से एक बात तो साफ है—कम कीमत और हेल्थ फोकस्ड फीचर्स के बल पर शाओमी जैसी कंपनियां ग्लोबल वियरेबल मार्केट में लंबी रेस की खिलाड़ी बनती जा रही हैं।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment