Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र में दंतेशपुरम के जंगल में दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है. ये दोनों महिला-पुरूष नक्सली पति और पत्नी बताये जा रहे हैं. इनमे से एक पर आठ लाख और दूसरे पर तीन लाख रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक सुनील के नेतृत्व में नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया गया. नक्सली पहले से ही वहां घात लगाकर बैठे थे. लेकिन सर्च अभियान पर निकले जवानों ने नक्सलियों की ए न चलने दी.
इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में गुल्लापल्ली एसओएस कमांडर मड़कम अर्रा और उसकी पत्नी पोडियम अर्रा पुलिस की गोलियों का शिकार हो गये.
बताया जाता है कि मड़कम पर आठ लाख और पोडियम पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था. घटनास्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है. नक्सलियों के सफाये के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस का अभियान जारी है.
1 thought on “छत्तीसगढ़ के सुकमा में इनामी नक्सली दंपति मारे गए”