Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का, कोंगाडी पर लगाये गंभीर आरोप

हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का, कोंगाडी पर लगाये गंभीर आरोप
Anuj Kumar Sahu

Simdega: झारखंड पार्टी हमारी पुर्वजो की पार्टी है. जल जंगल और जमीन से हमारा भावनात्मक रिश्ता है. कांग्रेस और भाजपा दोनों से अलग हटकर क्षेत्र के लोगों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ती है झारखंड पार्टी. झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का रविवार की दोपहर पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे.

एनोस एक्का ने कहा कि राजनीति षड़यंत्र के कारण कई वर्षो तक जनता से दूर रहे.

मौके पर एनोस एक्का ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली को बेहतर नहीं बताया. उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक सभी लोग परेशान है. लोगों का काम नहीं हो रहा है. सरकारी जांच और नियमों के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है. जिसके लिए झारखंड पार्टी लड़ाई लड़ेगी.

वर्तमान विधायकों के संबंध में खुलकर कुछ भी नहीं कहने की बात कहते हुए एनोस ने कहा कि कोलेबिरा विधायक राजनीति में उनके समक्ष छोटे है. उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है. इशारे इशारे पर उन्होंने कोलेबिरा विधायक पर कोलकाता केस कांड की बात कहते हुए भाजपा के साथ मिलने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि अब वे वापस आ गए है. लोगों के प्यार और स्नेह के दम पर वे उसी उत्साह के साथ काम करेंगे और हर लोगों की समस्या के समाधान का प्रयास करेगें.

उन्होंने कहा कि आज वे विधायक नहीं है लेकिन क्षेत्र की जनता का प्यार उनके साथ है. वे हर समस्या के समाधान के लिए पार्टी स्तर से आंदोलन करने को तैयार है. समस्या के समाधान के लिए सीएम से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक जाने की बात उन्होंने कही.

मौके पर संदेश एक्का, बाबुराम लकड़ा, अमन खेस, राजु शर्मा, अभय विश्वकर्माख्, आईरीन एक्का आदि उपस्थित थे.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री एनोस एक्‍का, कोंगाडी पर लगाये गंभीर आरोप”

Leave a Reply