रांची में ‘परिवार वाला गैंग’: 140 ग्राम ब्राउन शुगर, पिता–दो बेटियां–दामाद गिरफ्तार

रांची में ‘परिवार वाला गैंग’: 140 ग्राम ब्राउन शुगर, पिता–दो बेटियां–दामाद गिरफ्तार

Ranchi News: रांची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सगी बहनें, उनका पिता और एक बहन का पति शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 140 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2.76 लाख नकद जब्त किया है। जब्त नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 28 लाख रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर बनी एसआईटी टीम

सोमवार रात रांची पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची पहुंचने वाले हैं। यह खेप न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास अपने साथियों को सौंपी जानी थी। सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई।

रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर पुलिस टीम ने न्यू मार्केट चौक स्थित टेम्पो स्टैंड के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर एक महिला को पकड़ लिया।

महिला से बरामद हुई 92 ग्राम ब्राउन शुगर

पूछताछ में महिला ने अपना नाम साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष) बताया, जो पुरानी रांची की रहने वाली है। तलाशी लेने पर उसके पास से 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। साहिस्ता की निशानदेही पर पुलिस ने बरियातू के ऐदलहातु स्थित किराये के मकान पर छापा मारा, जहां से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2,65,500 नकद मिले। वहीं से साहिस्ता के पिता मो. सरवर (52 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

बहन और जीजा के पास से मिली नई खेप

साहिस्ता ने आगे पूछताछ में अपनी बहन सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान (26 वर्ष) और जीजा राजू (30 वर्ष) का नाम बताया, जो रातू के अलकमर कॉलोनी में रहते हैं। वहां छापेमारी के दौरान पुलिस को 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹11,720 नकद बरामद हुए। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

सासाराम से खरीदते थे ब्राउन शुगर

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा परिवार बिहार के सासाराम निवासी बबन साह उर्फ मौसा जी और उसके बेटे सूरज कुमार से ब्राउन शुगर खरीदता था। वे इसे रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोराबादी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस को शक है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और रांची समेत आस-पास के जिलों में सप्लाई कर रहा था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

सभी आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-625/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। रांची पुलिस ने कहा है कि इस ऑपरेशन से शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

बरामदगी सूची

  • ब्राउन शुगर: 140 ग्राम (अनुमानित मूल्य ₹28 लाख)
  • नकद राशि: ₹2,76,520

गिरफ्तार आरोपी

  1. साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष)
  2. मो. सरवर (52 वर्ष)
  3. सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान (26 वर्ष)
  4. राजू (30 वर्ष)

रांची पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि नशे के खिलाफ जारी मुहिम में पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। राजधानी में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए यह कदम आने वाले दिनों में कई और गिरफ़्तारियों की दिशा में रास्ता खोल सकता है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment