Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Oscars 2023: RRR ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, पीएम मोदी ने सराहा

Oscars 2023: RRR 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, पीएम मोदी ने सराहा

Naatu Naatu WINS Oscar 2023: RRR के मशहूर गाने “Naatu Naatu” ने 95वें अकादमी अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. प्रधानमंत्री ने आरआरआर फिल्म के गीत नाटू नाटू को मिले ऑस्कर अवार्ड पर गीतकार और फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नाटू नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है. भारत इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

इस गाने को एमएम कीरावणी ने बनाया है. इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं और इसे आवाज राहुल और काल भैरव ने दी है. मार्च 2022 में रिलीज के बाद से ही यह गाना काफी पॉपुलर हो गया था.

एसएस राजामौली की फिल्म OTT पर रिलीज होने के बाद इस गाने ने नई उचाइयां छू लीं. यह ग्लोबली पसंद किया जाने लगा. इसे विदेशियों ने भी काफी पसंद किया. अपनी स्पीच के दौरान कीरावणी ने राजामौली और समस्त भारत के सम्मान में खुद का बनाया गाना गाया.

Oscar Award winner Naatu Naatu को मिले कई सम्‍मान

इस साल की शुरुआत में ‘Naatu Naatu’ ने इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब्स में भी अवार्ड जीता था. इस गाने को द क्रिटिक्स चॉइस और हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड भी मिला है.

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की लिस्ट में ‘नाटू नाटू’ गाने के साथ फिल्म को टेल इट लाइक अ वुमन से अपलॉज, टॉप गन: मेवरिक से होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर से लिफ्ट मी अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स से दिस इज ए लाइफ के साथ नॉमिनेशन मिला था.

READ:  सनी देओल की गदर 2 क्‍या शाहरुख खान की पठान से बड़ी हिट मूवी बन गई है?

इस गाने को ऑस्कर स्टेज पर काल भैरव और राहुल ने परफॉर्म भी किया था. हालांकि, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने स्टेज पर परफॉर्म नहीं किया. दीपिका पादुकोण ने परफॉरमेंस को इंट्रोड्यूस किया था जिसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिली.

दुनिया भर में फिल्म की खूब सराहना की गई है. इस फिल्म ने1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म आरआरआर दो क्रांतिकारियों की कहानी है. जिसका किरदार राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निभाया है. इन दोनों एक्टर के साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन भी मुख्य भूमिका में हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: