Patrahatu/Silli/Ranchi: सिल्ली के पतराहातु में टोटेमिक कुडमियों का महाजुटान हुआ. इसमें कुडमी नेताओं ने कुडमी विरोधी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. बतौर मुख्य वक्ता कुडमी नेता शीतल ओहार ने आदिवासियों को खुली चुनौती दी और कहा कि कुडमी नेताओं को चुनाव जीतने के लिए आदिवासियों के वोट की जरूरत नहीं है. हम जिसे चाहें उसे झारखंड का मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
शीतल ओहदार ने विधायक चमरा लिंडा, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, सीएम हेमंत सोरेन समेत कुडमी विरोधी आदिवासी नेताओं को खुली चुनौती दी. शीतल ओहदार ने सबके बारे में क्या कहा… वीडियो में देखिए पूरा भाषण
Read Also: ST List में शामिल होने के लिए क्रांतिकारी गीतों से एकजुट हो रहे टोटेमिक कुडमी