Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

NDA, NA-I एवं CDS-I परीक्षा-2023 को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी

NDA, NA-I एवं CDS-I परीक्षा-2023 को लेकर जरूरी गाइडलाइन जारी

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा (I) एवं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2023 के सम्बन्ध में आज दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल द्वारा ब्रीफिंग की गई.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, मोरहाबादी, रांची (रांची कॉलेज) के ऑडिटेरियम में आयोजित बैठक में केंद्रीय आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर आशीष मिश्रा, आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली, अवर सचिव विजय कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी बेलाल अहमद, आयुक्त कार्यालय, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, सिटी एसपी, रांची एवं केन्द्राधीक्षकों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा (I) एवं सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2023 दिनांक 03 सितंबर 2023 को निर्धारित है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 29 परीक्षा उप केन्द्र बनाएं गए है. जहां कुल 12494 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी परीक्षा (I)- 2023 परीक्षा हेतु कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है. इन परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में (प्रथम पाली 10.00 पूर्वा० से 12.30 मध्याहन एवं द्वितीय पाली- 02.00 अप० से 04.30 बजे अप० तक) परीक्षा आयोजिय की जाएंगी.

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2023 हेतु कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. इन परीक्षा केन्द्रो पर तीन पालियों (प्रथम पाली – 09:00 पूर्वा०-11.00 पूर्वा० द्वितीय पाली – 12.00 मध्याहन से 02.00 अप० तृतीय पाली – 03.00 अप० से 05:00 बजे अप० तक ) में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्थानीय निरिक्षण अधिकारीयों, सहायक समन्वय पर्वेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्थानीय निरिक्षण अधिकारीयों, सहायक समन्वय पर्वेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्व से अवगत कराया गया. स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी को परीक्षा के एक दिन पूर्व दिनांक- 02-09-2023 को परीक्षा केन्द्रो का निरिक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही सभी को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने को कहा गया.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: