चिकित्सा नवाचार का प्रमुख मंच बना IHSCON 2025
रांची में इंडियन हर्निया सोसाइटी और ऑर्किड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित IHSCON 2025 राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य समापन हो गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन हर्निया सर्जरी और चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों पर केंद्रित था, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों, शोधकर्ताओं और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस वर्ष के विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी थे। उन्होंने सम्मेलन को चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक अहम मंच बताया। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजन चिकित्सीय प्रगति को गति प्रदान करते हैं।
25 मरीज़ों की हुई नि:शुल्क हर्निया सर्जरी
IHSCON 2025 के दौरान एक लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें 25 मरीज़ों की नि:शुल्क हर्निया सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी ऑर्किड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में संपन्न हुई, जिसका सीधा प्रसारण होटल रेडिसन ब्लू में उपस्थित चिकित्सकों और विशेषज्ञों के लिए किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस पहल को समाज सेवा की मिसाल बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने रांची को चिकित्सा सम्मेलनों के लिए एक आदर्श स्थल बताया और डॉक्टरों के योगदान की सराहना की।
प्रतियोगी पेपर सत्र और प्रतिष्ठित वक्ताओं का समागम
IHSCON 2025 के दौरान स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों के लिए एक प्रतियोगी पेपर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के छात्रों ने शोध प्रस्तुत किए। इस सत्र में श्री वी.के. बंसल ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
सम्मेलन में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिष्ठित वक्ताओं ने भाग लिया, जिनमें एम्स दिल्ली के प्रख्यात सर्जन भी शामिल थे। सम्मेलन के दौरान सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) सत्र और पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं, जहां विशेषज्ञों ने हर्निया सर्जरी से जुड़ी नई तकनीकों और चुनौतियों पर विचार साझा किया।
सम्मेलन में मौजूद प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ
इस भव्य आयोजन में चिकित्सा जगत की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें ऑर्किड मेडिकल सेंटर के निदेशक श्री सिद्धांत जैन, श्री अनंत जैन, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जनरल एवं रिनल ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. गीता प्रसाद, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन एवं प्रसिद्ध सर्जन डॉ. शंभु प्रसाद सिंह, ट्रेजरर एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. रंजन कुमार, ऑर्किड हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.के. गुप्ता और मेडिकल सुपरिटेंडेंट कर्नल डॉ. अंजनी कुमार शामिल थे।
IHSCON 2025 का यह सफल आयोजन झारखंड के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सम्मेलन ने न केवल चिकित्सा विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान किया, बल्कि झारखंड को एक महत्वपूर्ण मेडिकल कॉन्फ्रेंस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।