Ranchi: रांची के साइबर थाना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज 36 घंटे में यूट्यूब के जरिए 50 लोगों को ठगकर 80 लाख रुपये उड़ा लिए गए। झारखंड सीआईडी की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है।
इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब एक पीड़ित ने रांची के साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि यूट्यूब पर एक इनवेस्टमेंट से जुड़ा विज्ञापन देखा, जिसमें कम समय में दोगुना-तिगुना मुनाफा मिलने का दावा किया गया था।
पीड़ित लालच में आकर विज्ञापन में दिए गए लिंक पर गया और अपनी जानकारी साझा कर दी। इसके बाद उसके खाते से 23 लाख 95 हजार रुपये उड़ गए। मामला गंभीर था, इसलिए इसे लेकर सीआईडी ने त्वरित जांच शुरू की।
तकनीकी टीम ने खोला राज, यूपी से हुआ गिरफ्तारी
सीआईडी की टेक्निकल टीम ने गहन छानबीन कर आरोपी का लोकेशन ट्रैक किया। इसके बाद रांची से विशेष टीम यूपी भेजी गई, जहां स्थानीय पुलिस की मदद से विजय प्रकाश नामक साइबर अपराधी को धर दबोचा गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल, दो क्रेडिट कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया बैंक खाता भी जब्त कर लिया गया, जिसमें तीन दिन के अंदर 80 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ था।
उक्त खाता पहले से ही नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर संदिग्ध गतिविधियों के तहत दर्ज था। हैरानी की बात यह है कि इस खाते से जुड़ी शिकायतें हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों से भी आई हैं।
सीआईडी का कहना है कि आरोपी एक सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा है, जो सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर फर्जी विज्ञापनों के जरिए लोगों को जाल में फंसाता है। यह नेटवर्क तेजी से पैसे कमाने की चाहत रखने वालों को अपना निशाना बनाता है।
सीआईडी की सतर्कता से बची कई और जिंदगियां
सीआईडी झारखंड के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं की जाती, तो और भी कई लोग इस जाल में फंस सकते थे। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी विज्ञापन से सावधान रहें, जो बेहद कम समय में बड़ा मुनाफा देने का वादा करें।
साथ ही कहा गया है कि यदि किसी को संदेह हो तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि डिजिटल दुनिया जितनी सुविधाजनक है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है। जरुरत है सजग रहने की, ताकि ऐसे साइबर ठगों से बचा जा सके।
👉 ध्यान दें: यूट्यूब पर दिखने वाले फर्जी निवेश विज्ञापनों से दूर रहें। लालच में न आएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।