PM Modi in Ranchi: झारखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच चुके हैं. रांची एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए फोटो लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, पोटो हो और नीलांबर-पीतांबर जैसे वीर पुरुखों की वीर भूमि, झारखण्ड की पावन धरती पर देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन, स्वागत और जोहार.
इस दौरान रांची के हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
पीएम मोदी के स्वागत में रांची में लगे जयश्रीराम के नारे
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी को देखने के लिए जुटी थी. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखे. जहां से भी पीएम मोदी गुजरे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद रहे.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रांची पहुंचे हैं. वे बुधवार को खूंटी की उलिहातू का दौरा करेंगे.

अरगोड़ा चौक में नरेंद्र मोदी का स्वागत
जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे. वहीं शहर के अरगोड़ा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित व पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का अभिवादन किया. यहां बने मंच पर लोकगायक पद्मश्री मधु मंसूरी ने नागपुरी गीतों की प्रस्तुति दी. उन्होंने नागपुर कर कोरा के गीत पर उपस्थित लोगों को खूब झुमाया.
वही रिकॉर्डिंग गीत जोहार मोदी जी के धुन पर कार्यकर्ता थिरक रहे थे. पीएम मोदी अरगोड़ा चौक पर 10:06 पर पहुंचे और करीब 2 मिनट तक यहां रुक कर गाड़ी से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, सिसई के पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, भाजपा नेता अशोक बड़ाईक, कमाल खान समेत अन्य मौजूद रहे.

हरमू चौक पर पीएम का अभिवादन
रांची में जिस -जिस रास्ते से पीएम का काफिला गुजरा वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पारंपरिक वेश-भूषा में क्षेत्रीय कलाकारों ने मंच से नृत्य प्रस्तुत कर पीएम का अभिनंदन किया. हरमू बायपास रोड स्थित हरमू चौक पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
जैसे ही पीएम मोदी का काफिला हरमू चौक पहुंचा वहां मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ गया. मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों के द्वारा भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और मोदी मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. साथ साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की गई.
हरमू चौक पर इस भव्य स्वागत को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया जिसके बाद उनका काफिला सहजानंद चौक की तरफ बढ़ चला. इस दौरान भाजपा विधायक दल के सचेतक विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, सांसद बीड़ी राम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हरमू चौक पर डीआईजी और हटिया डीएसपी सुरक्षा की कमान सम्भाल रहे थे. करीब एक मिनट पीएम हरमू चौक पर रुके. गाड़ी के अंदर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

सहजानंद चौक पर पीएम पर पुष्प वर्षा
हरमू बायपास रोड स्थित सहजानंद चौक पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और भाजपा नेता संदीप वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. जब मोदी का काफिला सहजानंद चौक के पास पहुंचा तो लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया.
सहजानंद चौक पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों के द्वारा भारत माता की जय, बीजेपी पार्टी जिंदाबाद और मोदी मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया. साथ साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा भी किया गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया, और मोदी का काफिला किशोरगंज चौक की तरफ बढ़ चला.
