Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Jharkhand: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

डुमरी उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, 6 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान

Giridih: डुमरी उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां के 2 लाख 98 हजार 629 वोटर 6 उम्‍मीदवारों के किस्‍मत का फैसला करेंगे. वोटिंग के लिए यहां कुल 373 बूथों पर पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं. इन बूथों पर कुल 1,492 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. 148 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ बनाए गए हैं. 240 भवनों में ये मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 3 सखी मतदान केंद्र हैं, जबकि 10 बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है.

मंत्री बेबी देवी ने किया मतदान

जेएमएम प्रत्याशी सह राज्य की मंत्री बेबी देवी ने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद मंत्री देवी ने कहा कि जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि मुझे यहां के लोगों का पूरा समर्थन है. उनकी जीत पक्की है. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. बताते चले कि स्वर्गीय जगन्नाथ महतो पूर्व के हर चुनाव में इसी मतदान केंद्र पर आकर बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करते थे. उसी परंपरा के तहत उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने भी पहला मतदान किया.

मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी

इससे पहले जिला परिषद कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उपस्थित होकर सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल से संबंधित जानकारी प्राप्त की. चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी की जा रही है. सभी केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है.

READ:  On Air Restaurant Ranchi: मजा कहीं मौत की सजा न बन जाये, प्रशासन ने लगाया बैन

सभी बूथ पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था

मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. चुनाव में कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. सभी 373 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम से इन बूथों की लाईव निगरानी की जाएगी.

बनाए गए हैं 31 सेक्टर

निष्पक्ष चुनाव के लिए 31 सेक्टर बनाए गए हैं. इसके लिए 31 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 15 जोनल दंडाधिकारी तैनात हैं, जबकि 3 सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों के वाहनों में जीपीएस लगे होंगे. सभी को गतिशील रहने का निर्देश दिया गया है.

पचंबा में रखे जाएंगे ईवीएम

शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में रिसीव किया जाएगा. बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसकी निगरानी में पारा मिलिट्री, इको और जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. मतगणना आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: