Ind vs Aus World Cup Final 2023: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस. इंटरनेट पर आजकल इसकी खूब चर्चा है. एआई का धड़ल्ले से इस्तेमाल भी हो रहा है. फोटो, वीडियो, कंटेंड, सॉफ्टवेयर, मेडिकल, इंजिनियरिंग हर क्षेत्र में एआई पॉपुलर हो रहा है. वहीं अब एआई भविष्यवाणी भी करना शुरू कर दिया है.
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल. लेकिन कुछ महीने पहले चैट जीपीटी एआई दस्तक देकर इंटरनेट तकनीक की दुनिया में खलबली मचा दी. गूगल को लगा कि अब उसकी नंबर वन पॉजिशन खतरे में है. आनन-फानन में गूगल ने भी अपनी आर्टिफिशियल इंटलीजेंस लॉन्च कर दी, जिसका नाम है ‘बार्ड’.
एआई ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल 2023 की भविष्यवाणी
बार्ड के साथ अच्छी बात यह है कि यह हिन्दी भाषा को भी सपोर्ट करता है. अभी सब ओर वर्ल्ड कप 2023 की चर्चा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होना तय हुआ है. 19 नंवबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइल खेला जाएगा. इस विषय में जानकारी के लिए गूगल बार्ड से ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइलन 2023‘ लिखकर जानकारी मांगी तो कमाल हो गया.
गूगल के एआई सिस्टम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले की भविष्यवाणी कर दी. एआई ने बताया कि भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 381 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 263 रन पर आउट हो गई. भारत ने 118 रनों से मैच जीतकर अपना दूसरा विश्व कप खिताब जीता.

क्रिकेट विश्वकप फाइलन को लेकर एआई की भविष्यवाणी
एआई ने बताया कि भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गिल 77 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद विराट कोहली ने 50 रन, ऋषभ पंत ने 34 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने की. दोनों बल्लेबाजों ने 60 रनों की साझेदारी की. वार्नर 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन फिंच 37 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद स्टीव स्मिथ 29 रन, मार्नस लाबुशेन 10 रन और जोस हेज़लवुड 15 रन बनाकर आउट हुए.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया.
भारत के लिए यह विश्व कप जीत का एक ऐतिहासिक क्षण था. टीम ने 2011 के बाद दूसरी बार विश्व कप जीता. भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का इंतजार
ये तो रही वर्ल्ड कप को लेकर एआई की भविष्यवाणी. यह कितना सही साबित होती है यह 19 नवंबर को ही पता चलेगा जब असल में खेल होगा. अक्सल लोग एआई की तुलना इंसानी बौद्धिकता से करते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब गूगल एआई आने वाले समय में होने वाले क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी भी कर रही है. यह बातें कितनी सच होती हैं यह तो मैच के दिन ही पता चलेगा.