Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Chandrayaan-3 Reactions from Pakistan: चंद्रयान 3 की सफलता पर पाकिस्‍तान से आ रहे चौंकानेवाले रिएक्शन!

Chandrayaan-3 Pakistan Reaction: चंद्रयान 3 की सफलता पर पाकिस्‍तान आ रहे चौंकानेवाले रिएक्शन!

Chandrayaan-3 Reactions from Pakistan: चंद्रयान-3 मिशन की सफलता ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा दिया है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक लोग इसरो और इंडिया की तारिफ कर रहे हैं. ऐसे समय में पाकिस्‍तान ने भी भारत को सफलता की शुभकामनाएं देने से खुद को रोक नहीं सका है.

पाकिस्‍तान के मंत्री चौधरी फवाह हुसैन ने चंद्रयान-3 को इसरो के लिए बेहतरीन पल बताया है. अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) के एडमिनिस्‍ट्रेटर बिल नेल्‍सन ने भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) को बधाई दी है. यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी ESA ने भी मिशन की सफलता पर बधाई दी है. आइए जानते हैं, किसने क्‍या कहा?

भारत के खिलाफ अक्‍सर जगह उगलने वाले पाकिस्‍तान के पूर्व आईटी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बधाई दी है. एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, चंद्रमा पर #Chandrayaan3 की लैंडिंग #ISRO के लिए कितना बड़ा क्षण है, मैं इसरो के अध्यक्ष के साथ युवा वैज्ञानिकों को इसका जश्न मनाते हुए देख सकता हूं. उन्‍होंने लिखा कि युवा पीढ़ी ही दुनिया को बदल सकती है. 

पाकिस्‍तान के पत्रकार फक्‍तर यूसाफजाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के लिए बड़ा बड़ा क्षण, पाकिस्तान की शुरुआत 1961 में हुई, भारत की शुरुआत 1963 में, वे चंद्रमा पर हैं और पाकिस्तान धरती पर दुखों से भरा है… अंतर महसूस करें…

READ:  चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए पीएम मोदी ने की महिला वैज्ञानिकों की तारीफ

Chandrayaan 3 मिशन की सफलता पर नासा के एडमिनिस्‍ट्रेटर बिल नेल्‍सन ने एक ट्वीट में लिखा, बधाई हो
@इसरो चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट-लैंडिंग करने वाला चौथा देश बनने पर #भारत को बधाई. हमें इस मिशन में आपका भागीदार बनकर खुशी हो रही है!

यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के डायरेक्‍टर जनरल जोसेफ एशबैकर ने एक ट्वीट में लिखा, अविश्वसनीय! बधाई हो @इसरो
नई तकनीकों को प्रदर्शित करने और किसी अन्य खगोलीय पिंड पर भारत की पहली सॉफ्ट लैंडिंग हासिल करने का यह शानदार तरीका है. शाबाश, मैं पूरी तरह प्रभावित हूं.

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अपने पहले ट्वीट में भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने लिखा, भारत, मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया और तुम भी : चंद्रयान. चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सफलता के साथ सॉफ्ट लैंड हुआ. बधाई हो, भारत.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Chandrayaan-3 Reactions from Pakistan: चंद्रयान 3 की सफलता पर पाकिस्‍तान से आ रहे चौंकानेवाले रिएक्शन!”

Leave a Reply

%d bloggers like this: