Accident News: Kumbh Snan से लौट रहा Family का दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौत

Accident News: Kumbh Snan से लौट रहा Family का दर्दनाक सड़क हादसा, छह की मौत

High-Speed Car ने खड़े Truck को मारी टक्कर

बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण Accident में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आरा-मोहनिया National Highway पर हुआ, जहां High-Speed Car एक खड़े Truck से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसका एक Wheel 20 फीट दूर जा गिरा।

Kumbh Snan से लौट रहा था Family

मृतक परिवार पटना के जक्कनपुर का रहने वाला था और प्रयागराज में Kumbh Snan कर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी लगने के कारण यह Accident हुआ। कार में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव वाहन में फंसे रह गए।

Victims की हुई पहचान

हादसे में चार महिलाएं और दो पुरुषों की मौत हुई है। मृतकों में पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्व. विशुन देव प्रसाद के 62 वर्षीय बेटे संजय कुमार, उनकी 58 वर्षीय पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय बेटा लाल बाबू सिंह, उनकी भतीजी प्रियम कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा, पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की 28 वर्षीय बेटी आशा किरण और चंद्रभूषण प्रसाद की 25 वर्षीय बेटी जूही रानी भी हादसे का शिकार हो गईं।

Police ने शवों को भेजा Post-Mortem के लिए

घटना की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को Post-Mortem के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

Investigation में जुटी Police

Police पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तेज रफ्तार और चालक को झपकी लगने के कारण यह Accident हुआ। पुलिस Truck Driver और हादसे से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

Subhash Shekhar

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment