Ranchi: ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटूपालू घाटी से पहले खीराबेड़ा के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने एक यात्री बस में आग लगा दी। बताया गया कि रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस से मकर संक्रांति मेले से लौट रही 16 वर्षीय किशोरी रूबी कुमारी को धक्का लग गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
घटना के समय बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की जांच की जा रही है।










