ओरमांझी में किशोरी को धक्का लगने से भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने यात्री बस में लगाई आग

ओरमांझी में किशोरी को धक्का लगने से भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने यात्री बस में लगाई आग

Ranchi: ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटूपालू घाटी से पहले खीराबेड़ा के पास गुरुवार को ग्रामीणों ने एक यात्री बस में आग लगा दी। बताया गया कि रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस से मकर संक्रांति मेले से लौट रही 16 वर्षीय किशोरी रूबी कुमारी को धक्का लग गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

घटना के समय बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की जांच की जा रही है।

Subhash Shekhar

एक अनुभवी डिजिटल पत्रकार, कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट और SEO-फोकस्ड न्यूज़ राइटर हैं। वे झारखंड और बिहार से जुड़े राजनीति, प्रशासन, सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, स्वास्थ्य और करंट अफेयर्स पर तथ्यपरक और भरोसेमंद रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment