Ranchi: अरगोड़ा चौक स्थित लीकर बार को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर फैले आरोपों और हंगामे के बीच मंगलवार को बार संचालक वीरेंद्र प्रसाद साहू ने रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार, भ्रामक और छवि खराब करने की साज़िश बताया।
वीरेंद्र साहू ने कहा कि सोशल मीडिया में जो डांस का वीडियो वायरल किया गया है, वह कई साल पुराना है। इसे मौजूदा घटना से जोड़कर यह गलत narrative फैलाया जा रहा है कि उनके बार में किन्नरों से डांस करवाया जाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा—
“हमारे बार में कभी भी कोई डांस प्रोग्राम आयोजित नहीं होता। न ही किसी पर शराब परोसने या किसी तरह का कार्य करने का दबाव डाला जाता है।”
उन्होंने बताया कि बार में सभी वर्गों के ग्राहक आते हैं। किन्नर समुदाय के सदस्य भी यदि ग्राहक के रूप में आते हैं, तो उन्हें रोका या भगाया नहीं जा सकता।
बार संचालक ने 22 नवंबर की घटना पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा—
“22 नवंबर की रात विवाद बार के बाहर सड़क पर एक किन्नर और एक अन्य ग्राहक के बीच हुआ था। उसका लीकर बार से कोई संबंध नहीं है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी और विरोधी तत्व उनकी बार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए पुराना वीडियो वायरल कर अफवाह फैला रहे हैं।
अंत में उन्होंने उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा—
“मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि पूरे मामले की उचित जांच कराई जाए और हमारे बार को दोबारा खोला जाए।”
– वीरेंद्र प्रसाद साहू, संचालक, लीकर बार







