Mumbai: ओशिवारा इलाके में मर्सिडीज कार की टक्कर में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. मरने वाले डिलीवरी बॉय के अंकल ने बताया, “हादसा रेस ड्राइविंग का है. मर्सिडीज में 3-4 लोग थे. मेरा भांजा जोमैटो की डिलीवरी लेकर जा रहा था, वो अगले साल जनवरी में 20 साल का होता.
पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.