Ranchi Railway Station Durga Puja Pandal 2023: रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल का नजारा हर बार की तरह साल 2023 में भी खास होने वाला है. इस बार यहां थोडी जगह की कमी है, लेकिन पंडाल के भव्यता में कोई कमी नहीं है. दुर्गा पूजा के दौरान आप यहां आएंगे तो आपके लिए बहुत ही खास अनुभव हो सकता है. यहां ऐसा कुछ तैयार हो रहा है जिससे आप एनर्जेटिक फील करेंगे. तो आइए जानते हैं रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल में ऐसा क्या खास तैयारी चल रही है.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल की थीम
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा 2023 की थीम “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” है. इस थीम के तहत, पंडाल में बेटी बचाओ अभियान के संदेश को दिया जाएगा. पंडाल 20 फीट चौड़ा, 100 फीट लंबा और 30 फीट ऊंचा होगा. 25 हजार प्लास्टिक बॉल के जरिए डीएनए के सिस्टम को प्रदर्शित किया जाएगा.
मुख्य द्वार पर लोहे आदि से बनी 20 फीट की घड़ी होगी. इसमें दिखाया जाएगा कि घड़ी बंद हो गई है. इसके पीछे की कहानी यह बताई जाएगी कि यदि मां नहीं रही तो सृष्टि का विकास रुक जाएगा. इसी घड़ी के नीचे से श्रद्धालु पंडाल में एंट्री करेंगे.
रेलवे स्टेशन रांची दुर्गा पूजा पंडाल की डेकोरेशन और लाइटिंग
पंडाल के अंदर विशेष लाइटिंग होगी. वहीं, मां दुर्गा की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 10 फीट का महिषासुर होगा, जिसकी मां उसे मारती नजर आएंगी. पंडाल के अंदर लकड़ी की छाल से आकर्षक कलाकृतियां भी बनाई जा रही हैं. इसका निर्माण कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के मुनचुन राय ने बताया कि पंचमी को पंडाल के पट खोले जायेंगे. इस साल बजट 32 लाख रुपये है.
बच्चों और महिलाओं के लिए खास सुविधाएं
इस साल रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल में एक विशेष आकर्षण होगा. पंडाल के अंदर एक म्यूजिकल थीम पार्क बनाया जाएगा. इसमें बच्चे विभिन्न प्रकार के संगीत के साथ खेल सकेंगे.
समिति की ओर से बताया गया कि इस साल भी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास की जा रही है. पंडाल में पर्याप्त पार्किंग, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा झारखंड की सबसे बड़ी दुर्गा पूजाओं में से एक है. हर साल लाखों श्रद्धालु इस पूजा में शामिल होते हैं.