New Delhi: एक तरफ जहां अधिकतर कंपनियों के शेयर लुढ़क रहे हैं और निवेशकों को नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे यस बैंक का शेयर सोमवार को निवेशकों का सहारा बनकर उभरा है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यस बैंक का शेयर 70 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 40 रुपए प्रति शेयर के स्तर को पार कर गया है.
यस बैंक के शेयर ने शुरूआती कारोबार में ही 40.40 रुपए का ऊपरी स्तर छुआ है. फिलहाल लगभग 50 प्रतिशत की तेजी के साथ 38 रुपए के ऊपर ट्रेड हो रहा है.