World Heart Day: विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर रांची के पारस HEC अस्पताल के कर्मचारियों एवं मरीजों की उपस्थिति में वर्ल्ड हार्ट डे का आयोजन किया गया. जैसा कि सभी जानते हैं कि 29 सितंबर को पूरी दुनिया विश्व ह्रदय दिवस मनाती है.
साल 2023 में विश्व ह्रदय दिवस का थीम “ दिल का इस्तेमाल करें, दिल को जानें” है. ऐसे में पारस अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों की मौजूदगी में ह्रदय से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सम्बंधित सवाल-जवाब किये गए. सही जवाब देनेवाले को डॉ महेश कुशवाहा के हाथों पुरष्कृत कर सम्मानित भी किया गया.
इसी क्रम में अस्पताल परिसर में दिल से सम्बंधित जानकारियों को मरीजों के साथ साझा किया गया. इस विशेष मौके पर पारस अस्पताल में मुफ्त ह्रदय जाँच की सुविधा 31 अक्टूबर तक दी जा रही है, जिससे ह्रदय रोगियों को सहायता मिल सके.

लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक करना जरूरी: डॉ कुशवाहा
पारस अस्पताल के ह्रदय रोग विशेशज्ञ डॉ महेश कुशवाहा ने इस मौके पर कहा की विश्व ह्रदय दिवस मनाने का मुख्य मकसद “ ह्रदय रोग के कारण और बचाव” के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
डॉ महेश कुशवाहा का कहना है की ह्रदय हमारे शारीर का मुख्य अंग है जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है. आज के समय में ह्रदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब तो किसी भी उम्र के लोगों में ह्रदय सम्बंधित बीमारियाँ हो रही है. जिसका मुख्य कारण असंतुलित आहार एवं अत्यधिक तनाव भरी जीवनशैली है. शराब और धुम्रपान भी युवाओं में ह्रदय रोग का कारण बन रहा है.
पारस HEC अस्पताल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नितेश कुमार ने इस मौके पर कहा की विश्व ह्रदय दिवस का मकसद मरीजों को ह्रदय रोग के प्रति जागरूक करना है. दिल का ख्याल रखने के लिए दिल के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आप जितना अपने दिल का इस्तेमाल करेंगे उतना अधिक अपने दिल को जान पाएंगे. दिल की जानकारी आपको दिल की बीमारी से बचाएगी . नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव रहित जीवनशैली और नशा से दुरी आपके दिल को स्वस्थ रखने का यही सबसे बढ़िया तरीका है. इसलिए “ दिल का उपयोग करें और अपने दिल को जानें”.