Ranchi: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर पर दिया गया बयान की, 8 दिसम्बर को कृषि बिल के खिलाफ बन्द का समर्थन करेंगे, की कड़ी आलोचना की है.
बंदी पर समर्थन के साथ छुट्टी घोषित कर देना चाहिए
सरोज सिंह ने कहा कि क्या कल मुख्यमंत्री बन्द कराने सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि क्या अराजकता,तोड़ फोड़ एवम झड़प पर पुलिश करवाई नहीं करेगी. मूक दर्शक की भूमिका में रहेगी क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री ने समर्थन किया है, क्या सरकार के पदाधिकारी बन्द को सफल बनायेगे. क्योंकि, मुख्यमंत्री ने समर्थन किया है तो फिर मुख्यमंत्री जो को राज्य में छुट्टी घोषित कर देना चाहिए और प्रशासन को बंदी करने एवम करवाने के काम मे लगा देना चाहिए.