Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Lock कर सकेंगे चुनिंदा WhatsApp Personal Massage, जानिए क्‍या है WhatsApp Chat Lock

Lock कर सकेंगे चुनिंदा WhatsApp Personal Massage, जानिए क्‍या है WhatsApp Chat Lock

WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप पर अब आप पर्सनल मैसेज को लॉक कर सकते हैं. WhatsApp Chat Lock इसी के लिए तैयार किया गया है. इसकी मदद से अब आप प्राइवेट मैसेज को लॉक कर सकते हैं. इसे पासवर्ड की एंट्री के बाद भी देखा जा सकता है.

कहने का सीधा मतलब यह है कि आप अपनी पर्सनल चैट्स या किसी खास व्‍यक्ति या ग्रुप में होने वाली बताचीत को वॉट्सऐप पर एक अलग फोल्‍डर में देख पाएंगे. उस नंबर या ग्रपु में जब भी कोई नया मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा तो ना वह प्रिव्‍यू में दिखेगा और ना ही नोटिफिकेशन से उसके बारे में कुछ पता चलेगा. सबकुछ प्राइवेट फोल्‍डर में सेव होगा. इसे आपकी मर्जी के बिना कोई भी एक्‍सेस नहीं कर सकेगा.

वॉट्सऐल के इस नये फीचर की जानकारी देते हुए अपने ब्‍लॉगपोस्‍ट में कंपनी ने बताया है कि यह उन लोगों के लिए बहुत काम की साबित हो सकेगी जिन्हें कभी-कभी अपना फोन अपने परिवार के लोगों को देना पड़ता है. फीचर का फायदा उस वक्‍त होगा जब आपका फोन किसी दूसरे के हाथ में हो और तभी फोन पर आपका कोई प्राइवेट मैसेज आ जाए.

वॉट्सऐप के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर टैप करके और चैट लॉक करने का ऑप्‍शन चुनकर चैट को लॉक किया जा सकता है. हालांकि यह ध्‍यान रहे कि आपका वॉट्सऐप लेटेस्‍ट वर्जन पर रन कर रहा हो.

WhatsApp Chat Lock का इस्‍तेमाल कैसे करें

‘चैट लॉक' फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर काम करता है. 
आपको वॉट्सऐप का लेटेस्‍ट वर्जन डाउनलोड करना होगा या ऐप को अपग्रेड करना होगा. 
उस पर्सनल चैट यानी कॉन्‍टैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं. वॉट्सऐप ग्रुप को भी लॉक कर सकते हैं. 
चैट या वॉट्सऐप ग्रुप की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, आपको चैट लॉक का ऑप्‍शन नजर आएगा. 
चैट लॉक को सेटअप करें. उसे लॉग-इन करने के लिए फोन के पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का इस्‍तेमाल करें.
आपको वॉट्सऐप के होम पेज पर लॉक्‍ड चैट्स एक अलग फोल्‍डर में दिखाई देंगी. 
स्‍क्रीन में नीचे की ओर स्‍वाइप करके, लॉक्‍ड चैट पर टैप करके पासवर्ड डालने के बाद चैट्स को खोला जा सकेगा.  

ध्‍यान देने वाली खास बातें

जिन पर्सनल नंबर या ग्रुप की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उनसे आने वाले कॉल्‍स लॉक नहीं होंगी. आपका वॉट्सऐप दूसरी डिवाइसेज पर लिंक है मसलन- डेस्‍कटॉप पर, तो वहां चैट्स को लॉक नहीं किया जा सकेगा. जिस यूजर की चैट्स को आप लॉक करेंगे, उसे इसका पता नहीं चलेगा.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Lock कर सकेंगे चुनिंदा WhatsApp Personal Massage, जानिए क्‍या है WhatsApp Chat Lock”

Leave a Reply