Lucknow: बाहà¥à¤¬à¤²à¥€ अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हतà¥à¤¯à¤¾ करने वाले तीनों यà¥à¤µà¤• का नाम सामने आ गया है.
पà¥à¤²à¤¿à¤¸ के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤•, अतीक और अशरफ की हतà¥à¤¯à¤¾ के मामले में तीन लोगों को गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤° (Arrest) किया गया है. इस घटना पर आगे की जानकारी जलà¥à¤¦ ही जारी की जाने की बात à¤à¥€ कही गई है.
इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम ..
पà¥à¤²à¤¿à¤¸ सूतà¥à¤°à¥‹à¤‚ से मिली जानकारी के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° इस हतà¥à¤¯à¤¾à¤•ांड में कथित तौर पर तीन आरोपी शामिल थे.
जिनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने मीडिया (Media) की मौजूदगी में ही अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग (Firing) की. इस फायरिंग में अतीक और अशरफ की मौत हो गई.
अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान उजागर हो गई है. बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरà¥à¤£ मौरà¥à¤¯à¤¾ हैं.

रूटीन मेडिकल चेकअप के लिठले जाया जा रहा था
बता दें कि उमेश पाल हतà¥à¤¯à¤¾à¤•ांड (Umesh Pal Murder Case) में माफिया अतीक और उसके à¤à¤¾à¤ˆ अशरफ चार दिन की पà¥à¤²à¤¿à¤¸ कसà¥à¤Ÿà¤¡à¥€ (Police Custody) में थे.
शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप (Lockup) में बंद अतीक व अशरफ से ATS ने हथियार तसà¥à¤•री की बाबत पूछताछ की थी.
रात लगà¤à¤— साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिठकॉलà¥à¤µà¤¿à¤¨ असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² ले जाया जा रहा था, तà¤à¥€ दो बदमाश बाइक से आठऔर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शà¥à¤°à¥‚ कर दी.
अतीक अहमद पर सौ से अधिक मà¥à¤•दमे चल रहे
फायरिग के बाद गोलियां की तड़तड़ाहट के साथ अतीक और अशरफ ललूलà¥à¤¹à¤¾à¤¨ होकर गिर पड़े. दोनों को सà¥à¤µà¤°à¥‚परानी नेहरू असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² ले जाया गया, जहां डॉकà¥à¤Ÿà¤°à¥‹à¤‚ ने उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ मृत घोषित कर दिया.
अतीक और अशरफ की हतà¥à¤¯à¤¾ करने वाले तीनों आरोपियों की हà¥à¤ˆ पहचान, नाम आया सामने The identity of the three accused who killed Atiq and Ashraf came to the fore
पà¥à¤²à¤¿à¤¸ ने तीन आरोपियों को गिरफà¥à¤¤à¤¾à¤° कर लिया है। मौके से दो पिसà¥à¤Ÿà¤² व छह खोखे मिले हैं. घटना की सूचना पर सà¤à¥€ थानों की पà¥à¤²à¤¿à¤¸ को अलरà¥à¤Ÿ कर दिया गया.
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में MP MLA अदालत ने अतीक को उमà¥à¤°à¤•ैद की सजा सà¥à¤¨à¤¾à¤ˆ है. अतीक अहमद पर सौ से अधिक मà¥à¤•दमे चल रहे हैं.