WhatsApp New Update 2023: WhatsApp पर फोटो शेयर करते समय अक्सर फोटो क्वालिटी कम हो जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में भी इमेज शेयर कर पाएंगे.
WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. वर्तमान में वॉट्सऐप पर फोटो भेजते समय उनकी क्वालिटी बहुत कम हो जाती है क्योंकि इमेज को कम्प्रेस कर दिया जाता है. अब नया फीचर कैसा होगा, इसके बारे में लीक क्या कहता है, हम आपको बताते हैं.
पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जिसकी मदद से यूजर्स हाई क्वालिटी या ओरिजनल क्वालिटी में इमेज शेयर कर पाएंगे. WABetaInfo की ओर से जारी की गई रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर जल्द ही वॉट्सऐप में देखने को मिल सकता है.
वर्तमान में चैट में जो इमेज भेजी जाती हैं उनको ऐप स्पेस और बैंडविड्थ को कम करने के लिए फोटो को कम्प्रेस कर देता है. इससे फोटो की क्वालिटी काफी घट जाती है. इसके लिए यूजर्स इमेज को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भेजते हैं ताकि क्वालिटी बनी रही. लेकिन जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
WhatsApp Image भेजने से पहले मिलेगा क्वालिटी ऑप्शन
रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर अभी विकसित किया जा रहा है. इसे सेटिंग्स में उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके बाद यूजर्स इमेज सेंड करने से पहले उसकी क्वालिटी के लिए ऑप्शन को चुन सकेंगे. कहा गया है कि फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास किसी भी फोटो को ओरिजनल क्वालिटी, बेस्ट क्वालिटी, डेटा सेवर आदि में भेजने के लिए विकल्प चुनने को मिल जाएगा. अपडेट ट्रैकर वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि सेटिंग्स ऑप्शन में एक फोटो क्वालिटी ऑप्शन भी होगा.
कथित तौर पर यह ऑप्शन अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, अभी तक इसके बारे में ये भी नहीं बताया गया है कि बीटा यूजर्स के लिए यह कब तक रोल आउट किया जाएगा. इस बीच प्लेटफॉर्म ने वॉयस स्टेटस शेयर अपडेट भी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है.
वॉट्सऐप के इस अपडेट के माध्यम से यूजर्स अपने स्टेटस में अधिकतम 30 सेकंड तक का वॉयस नोट भी पोस्ट कर सकेंगे. इसे उन बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है जिनके पास ऐप का 2.23.2.8 वर्जन है. इस फीचर में यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि वॉयस नोट को पोस्ट करने से पहले वह इसे री-रिकॉर्ड कर सकें या इसे डिस्कार्ड कर सकें यानि हटा सकें.