Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

WhatsApp Edit massage: अब  सेंड करने के बाद भी व्हाट्सएप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज, जाने नया फीचर

व्हाट्सएप(whatsapp) ने अब भेजे गए मैसेज को एडिट करने  फीचर को शुरु कर दिया है. यूजर्स अब इस फीचर की मदद से मैसेज सेंड करने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे. मगर यूजर्स को मैसेज सेंड करने के 15 मिनट के भीतर ही एडिट करना होगा. बता दें कि इस फीचर्स को हाल ही में वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था. व्हाट्सएप ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. 

WhatsApp Message delete

बता दें कि व्हाट्सएप मैसेजिंग एप पहले से ही भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है. अब  व्हाट्सएप  भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिलने से पूरे मैसेज को फिर से लिखने में लगने वाले समय की बचत करेगी. 

जाने कैसे काम करेगा एडिट फीचर

व्हाट्सएप के इस फीचर में मैसेज एडिट  करने के लिए यूजर्स को सेंड किए गए मैसेज पर थोड़ी  देर तक टैप करना है.जिसके बाद यूजर्स को पॉप-अप ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन में मैसेज एडिट करने का ऑप्शन भी शामिल है. ऑप्शन की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप्प पर आराम से मैसेज को एडिट कर सकेंगे.

यह नया फीचर्स व्हाट्सएप्प के पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों पर काम करेगा. बता दे कि यूजर्स को मैसेज भेजने के 15 मिनट के अंदर ही  मैसेज को एडिट कर सकेंगे. 15मिनट के बाद यह ऑप्शन काम नहीं करेगा.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: