Ranchi: झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत रांची सहित राज्य भर में पहली बार शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. सब्जीफल आदि की फुटपाथ की दुकानें भी नहीं खुलेंगी. सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाले दुकानों को इससे रियायत दी गई है. इस दौरान बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
हालांकि आपात स्थिति और जायज कारण बताकर घर से निकल सकते हैं. उसका भी प्रूफ दिखाना होगा.
उधर, सरकार ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले ही कहा था कि पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा. किसी को
भी इसके उल्लंघन की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इस पूर्ण लॉकडाउन को सफल
बनाने के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. हर चौक-चौराहों पर पुलिस
की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा सके. क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना को रोकने का एकमात्र उपाय है. लॉकडाउन
से काफी फायदा हुआ है, इसलिए
यह करना जरूरी था.
सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि कोविड टेस्ट व वैक्सीन के लिए लोग आवाजाही कर सकते हैं. सभी सेंटर खुले रहेंगे. स्वास्थ्य सेवा के अलावा सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी. वीकेंड लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
बेवजह घूमतेपकड़े गए तो होगी कार्रवाई
- रविवार को मूवमेंट पूरी तरह से बंद होगा?
- नहीं, मूवमेंट की मनाही नहीं है. मगर बिना जरूरत के घूमते पाए जाने पर कार्रवाई होगी. घर से बाहर निकलने का सटीक कारण बताना होगा.
- क्या राशन, दूध, फल-सब्जी की
दुकानें खुलेंगी? - ये दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसलिए जरूरत का सामान आज ही खरीद लें.
- वैक्सीन लेने के लिए जाना है तो?
वैक्सीन लेने के लिए जा सकते हैं. इससे संबंधित दस्तावेज अपने पास रखना होगा. - क्या कोविड-19 जांच सेंटर रविवार को खुले रहेंगे?
कोविड जांच सेंटर खुले रहेंगे. इसलिए कोरोना की जांच कराने के लिए जा सकते हैं. - वीकेंड लॉकडाउन के दिन शादी है, ऐसे में अब क्या करना होगा
- शादी घर पर होनी है. ऐसे में शादी पूर्व निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होगी, इसकी मनाही नहीं है. अगर शादी का कार्ड हो तो जरूर साथ में रख लें.
- अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना हो तो क्या करें?
- अंतिम संस्कार में जाने की छूट है.
- परिजन या रिश्तेदार-दोस्त प्लेन व ट्रेन से आएंगे तो वे घर कैसे आ पाएंगे?
- यात्रा से संबंधित टिकट उन्हें साथ रखना होगा.
• अगर किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो जाए तो वह क्या करें? - बीमार के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की मनाही नहीं है. उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जा सकते हैं.